फोटो: India TV News
जेईई-मेन्स परीक्षा हेराफेरी मामले में की सीबीआई ने रूसी नागरिक से पूछताछ
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक रूसी नागरिक से जेईई-मेन्स परीक्षा में हेराफेरी मामले में पूछताछ कर रहा है। रूसी नागरिक को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हिरासत में लिया है। सीबीआई द्वारा इसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था। सूत्रों ने कहा कि आरोपी की पहचान मिखाइल शार्गिन के रूप में हुई है, जो इस मामले में मुख्य हैकर था। वह देश छोड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे… read-more
Tags: CBI, Questioning, russian national, hacking, jee mains 2021 examination
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Odisha News In English
हैक हुआ संसद टीवी का यूट्यूब चैनल, हैकर ने नाम बदलकर रखा "एथेरियम"
यूट्यूब ने फरवरी 15 को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया। यूट्यूब के इस चैनल पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाता है। दरअसल, संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है। इसलिए यूट्यूब ने यह कदम उठाया है। संसद टेलीविजन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि चैनल के अकाउंट को हैक कर उसका नाम बदलकर ‘एथेरियम’ रख दिया गया था जो एक क्रिप्टोकरेंसी है।
Tags: Sansad Tv, Youtube, youtube channel, hacking
Courtesy: Aaj Tak
फोटो: The Times of India
जॉन एब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक
बॉलीवुड एक्टर जॉन एब्राहम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने उनकी डीपी, पोस्ट सब कुछ डिलीट कर दिया है। जॉन के सभी पोस्ट एक झटक में डिलीट होने से उनके फैंस काफी निराश हो रहे है। उनके अकाउंट को मिला ब्लूटिक अब भी बरकरार है। वहीं उनके 9.3 मिलियन फॉलोवर्स की संख्या में भी बदलाव नहीं हुआ है। अब तक हैकर के संबंध में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
Tags: John Abraham, Actor John Abraham, Instagram, hacking
Courtesy: Aajtak
फोटो: Business Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकाउंट हैक मामले पर ट्वीटर ने कहा अकाउंट सुरक्षित करने के कदम उठाए
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिसंबर 12 की रात दो बजे ट्वीटर अकाउंट हैक होने के बाद ट्वीटर ने इस मामले पर बयान जारी किया है। ट्वीटर ने कहा, "इस मामले की जानकारी मिलते ही हम सक्रिय हुए है। ट्वीटर ने जांच में पाया कि अबतक किसी अन्य अकाउंट को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ लगातार जारी बातचीत के बीच हमने अकाउंट सुरक्षित करने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए है।"
Tags: PM Modi, PM Narendra Modi, Twitter, twitter handle, hacking
Courtesy: Aajtak
फोटो: Zee News
भाईयों ने हैक की निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, कई राज्यों की पुलिस जांच में जुटी
राजस्थान पुलिस ने अगस्त 14 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करने वाले दो भाइयों (दीपक मेहता, संजीव मेहता) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, टेमाकार्ड समेत उपकरण मिले हैं। जांच में सामने आया कि इन्होंने तीन महीने पहले से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करके आयोग की बिना अनुमति के जाली तरीके से फर्जी आईडी बनाने का काम कर रहे थे। दोनों आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा।
Tags: Rajasthan Police, Election Commission, hacking, Crime
Courtesy: NBT News
फोटो: Suprabhat Bharat
एक बार फिर चर्चा में है एनएसओ ग्रुप का स्पाइवेयर-पेगासस
इजरायल की सर्विलांस कंपनी एनएसओ ग्रुप का स्पाइवेयर-पेगासस फिर चर्चा में है। फॉरबिडन स्टोरीज और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दावा किया है कि दुनिया भर के 10 देशों की सरकारें अपने लोगों की जासूसी कर रही हैं। इसे पेगासस प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है। राडार पर 1571 लोग थे, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सभी की जासूसी की गई है या नहीं। भारतीय पत्रकारों की सूची में 40 नाम हैं। हालांकि, भारत सरकार ने आरोपों को खारिज किया है।
Tags: spyware pegasus, Israel, hacking
Courtesy: Falguni News
फोटो: OneIndia
झूठी हैं Co-Win एप से डेटा लीक होने की खबरें: कोविन चीफ
कोविन चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमे कोविन पोर्टल से लोगों की निजी जानकारी हैकरों द्वारा चुराने की बात कही गई है। सोशल मीडिया पर इन खबरों के वायरल होने पर कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम से जांच कराई जा रही है। शर्मा का कहना है कि कोविन पर कोई डेटा उपलब्ध नहीं है और यह एप किसी भी तरह की जानकारी किसी दूसरी जगह शेयर नही करता, लिहाजा इसे हैक नही किया जा सकता।
Tags: hacking, CoWIN App, Data Leak, Data Privacy
Courtesy: Jagran News
फोटो: News india live
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम के जरिए दी अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी
'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट और सिंगर राहुल वैद्य ने मई 6 को अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उनका फेसबुक हैक हो गया है और हैकर द्वारा शेयर वीडियोज को सभी इग्नोर करें। वो अकाउंट रिकवर करने की कोशिश रहे हैं। बता दें कि राहुल वैद्य के फेसबुक पर बीते कुछ घंटे से कुछ अजीबोगरीब वीडियोज शेयर हो रहे हैं।
Tags: Bigg boss14, Contestant, SINGER, Rahul Vaidya, Facebook, hacking
Courtesy: Hindi News18
फोटो: NAI DUNIYA
अमेरिका के परमाणु सुरक्षा सहित ऊर्जा विभाग के कई कार्यालयों पर हुआ साइबर हमला
अमेरिका के परमाणु हथियारों को संभालने वाले राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन (एनएनएसए) और ऊर्जा विभाग के नेटवर्क पर, साइबर हमला किया गया है। इस साइबर हमले के पीछे एक हैकिंग ग्रुप जिसका नाम 'एपीटी29' है, का हाथ है। इस हैकिंग ग्रुप को 'द न्यूड' के नाम से भी जाना जाता है। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी समिति के अध्यक्ष बैनी थॉम्पसन ने कहा है कि, ''यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है।''
Tags: hacking, America, us nuclear security defence, Cyber Attack
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: national herald
PM नरेंद्र मोदी की ऑनलाइन वेबसाइट को किया गया हैक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट (narendramodi.in) से दूसरी दफा डाटा चोरी कर लिया गया है। नरेंद्र मोदी की वेबसाइट से लगभग पांच लाख लोगों का डाटा चोरी किया गया है, और उनके डाटा को बिक्री के लिए डार्क वेब पर उपलब्ध किया गया है। इन लोगों के डाटा से हैकर्स को लोगों के मोबाइल नंबर, नाम और अन्य जानकारियां प्राप्त हो गईं हैं। Cyble की रिपोर्ट के मुताबिक इस डाटा का इस्तेमाल फिशिंग ईमेल, स्पैम टेक्स्ट मैसेजेस भेजने के लिए किया जा सकता है… read-more
Tags: PM Narendra Modi, Cyber Crime, hacking
Courtesy: JAGRAN NEWS