फ़ोटो: Times Now
आयरन की कमी से शरीर में होती है कई बीमारियां, जानें लक्षण
आयरन शरीर के लिए जरूरी मिनरल में से एक है। आपको सेहतमंद रखने में आयरन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कई लोग दिन में ऊंघते हैं जबकि रात में नींद नहीं आती। ऐसे लोगों को आयरन की जांच करवानी चाहिए। अगर आपको पेट की बीमारियां हैं, खाना ठीक से नहीं पचता, एसिडिटी होती है तो बॉडी में खून की कमी होगी। पेट या आंतों में पेप्टिक अल्सर बन जाता है तो यह आयरन की कमी को दर्शाता है।
Tags: iron, disease, Minerals, hair
Courtesy: Bhaskar
फोटो: Amarujala
इस गांव में है लोगों के हैं सबसे लंबे बाल, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
चीन में "हुयांगुलुओ याओ" गांव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकोर्ड्स में दर्ज है। इस गांव में सबसे लंबे बालों वाला गांव कहा जाता है। जिनशा नदी के किनारे स्थित इस गांव की महिलाओं को रिपंजल कहा जाता है, क्योंकि ये अपने काले, लंबे, घने बालों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। आम तौर पर इस गांव में महिलाओं के बाद पांच फुट के होते है जबकि वर्ष 2004 में सात फुट के बालों का रिकॉर्ड भी बना है।
Tags: Rapunzel, hair, long hair, China
Courtesy: NDTV News
फोटो: Newstrend
सुन्दर चेहरे और बालों के लिए फायदेमंद है नींबू
नींबू का जेल बनाने के लिए दो चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच जिलेटिन, दो चम्मच नारियल का तेल और 4 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को आधा कप गर्म पानी के साथ धीमी आंच पर पका कर ठंडा कर लें। आप इस जेल का इस्तेमाल फ्रिज में रखकर 1 महीने तक कर सकते हैं। इस जेल से बालों की मसाज करने से बाल बढ़ने के साथ मजबूत भी होते हैं। नींबू के जेल से चेहरे की मसाज करने से झाइयां, झुर्रियां, सनटैन आदि से छुटकारा मिलता हैं।
Tags: LEMON, juice, hair, Blackface, benefits, Oily Skin
Courtesy: Patrika News
फोटो: Baby Destination
चीन से जुड़ा है तिरुपति मंदिर के बालों की तस्करी
दो महीने पहले भारत और म्यांमार सीमा पर मुंडन के बालों की खेप के साथ एक ट्रक को पकड़ा गया है जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसको लेकर आशंका जताई जा रही है की ये बाल तिरुमला तिरुपति देवस्थानम से तस्करी किए जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार विश्वभर में विग बनाने के 70 फ़ीसदी कारोबार पर चीन का क़ब्ज़ा है, भारत से ये बाल तस्करी करके म्यांमार उसके बाद फिर ये थाईलैंड पहुचाये जाते हैं जहां इन्हें तैयार करके चीन भेज दिया जाता है।
Tags: Smuggling, hair, Indian Temples, Hair Wigs, China
Courtesy: BBC NEWS
फोटो: JANSATTA
सेहत के लिए फायदेमंद होता है जीरा
जीरा खाने के स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। जीरे का सेवन करने से स्मरण शक्ति तेज होती है, साथ ही शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है। जीरा पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाकर एसिडिटी की समस्या से छुटकारा दिलाता है। शरीर की चर्बी को घटाने के लिए दो बड़े चम्मच जीरे को एक गिलास पानी में डालकर रात भर के लिए रख दें। सुबह इसे उबालकर चाय की तरह सेवन करें।
Tags: cumin seeds, blood dificinecy, acidity, hair
Courtesy: PATRIKA NEWS