फोटो: Mid Day
विश्व कप 2023: टखने की चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हुए हार्दिक पंड्या
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टूर्नामेंट के शेष भाग से बाहर कर दिया गया है। भारतीय स्टार के टखने में चोट लग गई और वह लीग चरण में भारत के तीन मैचों का हिस्सा बनने से चूक गए। अब उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे। आईसीसी ने एक समाचार विज्ञप्ति में लिखा, "स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने टखने की चोट से उबरने में विफल रहे हैं और टूर्नामेंट के शेष मैच नहीं खेल… read-more
Tags: world cup 2023, Hardik Pandya, ruled out
Courtesy: India TV
फोटो: Lokmat News
IPL 2023: पीबीकेएस बनाम जीटी मैच में धीमी ओवर गति के लिए हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस की टीम की धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल द्वारा जारी एक मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक, "गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 13 अप्रैल 2023 को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया है।"
Tags: ipl 2023, Hardik Pandya, fined, slow over rate
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Timesofindia
"हार्दिक पंड्या ने हमसे मैच छीन लिया"- हार के बाद बोले पाक कप्तान बाबर आज़म
एशिया कप के बैनर तले अगस्त 28 की रात भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने पाक को पटकनी दे दी है। अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने अपनी हार का जिम्मेदार भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या के शानदार प्रदर्शन को बताया है। आज़म ने कहा -"हम ने अच्छी फाइट दी, लेकिन हार्दिक पांड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच हमसे छीन लिया। उन्होंने मैच में गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया।"
Tags: Babar Azam, Hardik Pandya, 2023 Asian Cup, India vs Pakistan
Courtesy: Zeenews
फोटो: ABP
भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में दी मात
भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन के द रोज बॉल में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से मात दी है। भारतीय टीम ने पहला मैच जीतकर सीरीत में बढ़ बनाई है। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए और 33 रन देकर चार बड़े विकेट भी झटके। टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में हार्दिक का ये सबसे शानदार प्रदर्शन है।
Tags: India, England, T20, Hardik Pandya
Courtesy: ABP Live
फोटो: Cricket Addictor
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच जून नौ से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। उन्होंने संजू सैमसन और केएल राहुल की भी सराहना की है। राहुल द्रविड़ ने कहा कि कई भारतीय कप्तानों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें से हार्दिक एक है। युवा बल्लेबाजों को कप्तानी करते देखना अच्छा है।
Tags: Cricket, Rahul Dravid, indian coach, Indian Cricketer, Hardik Pandya
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Hindustan times
दिग्गज क्रिकेटर ने हार्दिक पंड्या को बताया भविष्य का कप्तान
भारतीय दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इंडियन क्रिकेट टीम में कप्तानी को लेकर नई भविष्यवाणी की है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर खिताब जीतने के बाद हार्दिक पंड्या को गावस्कर ने भविष्य का कप्तान बताया है। सुनील ने कहा कि जब आपके अंदर नेतृत्व क्षमता होती है तो निकट भविष्य में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के सम्मान का रास्ता स्वत: ही खुल जाता है।'
Tags: Hardik Pandya, Indian Cricket Team, Sunil Gavaskar
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Sportskeeda
हार्दिक पांड्या ने अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड, लगाए सबसे तेज 100 छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अप्रैल 11 को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे तेज 100 छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल की है। हार्दिक ने ये उपलब्धि 96वें आईपीएल मैच की 89वीं पारी में हासिल की है। इसी के साथ आईपीएल करियर में 100 से अधिक छक्के लगाने वाली की सूची में भी हार्दिक का नाम जुड़ गया है। ऐसा करने वाले वो 26वें खिलाड़ी है।
Tags: Hardik Pandya, Gujarat Titans, Sunrisers Hyderabad, cricket ipl
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Cricket addictor
आईपीएल: आज भिड़ेंगी दोनों नई टीमें, हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी में डेब्यू
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन में शामिल हुई दो नई टीम गुजरात टाइटंस व लखनऊ सुपर जाइंट्स आज मार्च 28 को एक दूसरे के खिलाफ पहली बार मैदान में उतरेंगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में गुजरात टाइटंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या कप्तान के रूप में डेब्यू भी करेंगे। बता दें कि हार्दिक पंड्या इसी वर्ष गुजरात टीम में आए है व इससे पूर्व में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे है।
Tags: Hardik Pandya, Gujrat Titans, Lucknow super gaints, IPL
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Trend Bihar
हार्दिक पांड्या की वेस्ट इंडीज दौरे पर हो सकती है टीम में वापसी
भारतीय टीम से कुछ समय से दूर रहे हार्दिक पांड्या ने नेट पर गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरु कर दी है। ऐसे में संभावना है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज से पांड्या वापसी करे। ये सीरीज फरवरी छह से शुरु होगी। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे या नहीं। वहीं टीम को नंबर छह पर खिलाड़ी की कमी भी काफी खली है, जिसे हार्दिक पूरा कर सकते है।
Tags: Cricket, Indian Cricket, West Indies, Hardik Pandya
Courtesy: Zee News
फोटो: The Times of India
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद से जुड़े यह तीन खिलाड़ी
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले अहमदाबाद की टीम ने अपने तीन खिलाड़ी चुन लिए हैं। इन तीन खिलाड़ियों में अहमदाबाद ने दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान को 15 करोड़, हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि राशिद खान पहले सनराइजर्स हैदराबाद, हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस और शुभमन गिल कोलकाता नाईटराइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं।
Tags: IPL, Rashid Khan, Hardik Pandya, Shubham Gill
Courtesy: Zee News