India's new son in law

फ़ोटो: Zee News

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हसन अली का नाम भी हुआ भारत के दामादो में शामिल

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हसन अली भी अब भारत के दामाद बन गए हैं। हसन अली ने हरियाणा के नूह ज़िले की शामिया आरज़ू से अगस्त 20, 2019 को दुबई में निकाह किया था। दरअसल शामिया मूल रूप से तो भारतीय हैं लेकिन उनका परिवार दुबई में रहता है। हसन अली से पहले भी पाकिस्तान के शोएब मलिक 2010 में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से और मोहसिन खान, बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी कर चुके हैं।

शुक्र, 04 जून 2021 - 08:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pakistan Cricket, Hasan Ali, sports, Hariyana

Courtesy: Zee News

Anil Vij

फोटो: Indian Express

हरियाणा: राज्य में लागू हुआ 'हरियाणा महामारी रोग विनियम, 2021'

हरियाणा सरकार ने राज्य में 'हरियाणा महामारी रोग विनियम, 2021' लागू कर दिया है। ब्लैक फंगस के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के स्पेशल वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। इन वार्ड में 20 बेड उपलब्ध रहेंगे। हरियाणा में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक मामले फरीदाबाद और गुरुग्राम से आये हैं।

बुध, 19 मई 2021 - 04:52 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Hariyana, Anil vij, BLACK FUNGUS, Coronavirus

Courtesy: Indiatv

Corona Vaccine

फोटो: The Tribune india

हरियाणा के जींद में कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज़ हुई चोरी

कोरोना के कहर में हरियाणा में वैक्‍सीन चोरी का पहला मामला सामने आया है। हरियाणा के जींद में एक सरकारी अस्‍पताल के पीपी सेंटर से कोरोना वैक्‍सीन के 1710 डोज़ चोरी हो गई है, जिसमें 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन की डोज़ शामिल है। दूसरी ओर इंदौर के एक निजी अस्पताल से रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराने का मामला भी सामने आया है। इससे पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी वैक्सीन व रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने की खबर आई थी।  

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 12:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Hariyana, Civil Hospital, Theft, Corona Vaccine, Covishield vaccine, Covaxin

Courtesy: India Tv news

Indianoil

फोटो: Khabar india

दिल्‍ली-हरियाणा-पंजाब के अस्‍पतालों में IOC और BPCL करेगी ऑक्‍सीजन की सप्लाई

आईओसी तथा बीपीसीएल ने भी कोविड-19 से प्रभावित दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब के अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। आइओसी ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कोरोना अस्पतालों में 150 टन ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी है। नई दिल्ली के महादुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में पहली सप्लाई की गई है। आइओसी जामनगर रिफाइनरी से 100 टन और बीपीसीएल कोच्चि रिफाइनरी से 1.5 टन प्रतिदिन ऑक्‍सीजन की आपूर्ति कर रही है।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 12:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: IOC, BPCL, oxygen cylinders, Oxygen Supply, Delhi, Punjab, Hariyana, Hospitals

Courtesy: India Tv

Haryana vidhansabha

फ़ोटो: Indian Express

हरियाणा: सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को जारी किया व्हिप, अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मतदान

कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा में सरकार को लेकर अविश्वास प्रस्ताव जारी किया था जिसपर मार्च 10 के दिन कार्रवाई होनी है। विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान भी होगा जिससे सब साफ हो जाएगा। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ,कांग्रेस, जेजेपी समेत सभी दलों ने विधायकों को व्हिप जारी कर आदेश दिया है कि सदन में कार्रवाई के दौरान सभी उपस्थित रहें। बता दें कि जेजेपी ने सभी विधायकों से पक्ष में मत देने का विशेष अनुरोध किया है।

बुध, 10 मार्च 2021 - 11:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Minority, Hariyana, Indian National Congress, bjp jjp

Courtesy: Amarujala News

JP Dalal

फोटो : Lokmarg

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के खिलाफ हरियाणा के कृषि मंत्री ने दिया विवादित बयान

दिल्ली के सीमाओं पर दो महीनों से भी अधिक समय से चल रहे किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 200 से अधिक किसानों के प्रति हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बेहद ही विवादित बयान दिया है। 13 फरवरी को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जेपी दलाल ने कहा कि "जो किसान आंदोलन के दौरान मर रहें हैं, अगर वो घर में होते तो नहीं मरते क्या..?" कृषि मंत्री के इस बयान की विपक्षी पार्टियों ने भर्त्सना की, जिसके बाद मंत्रीजी ने अपने इस बयान पर माफी माँगा।

रवि, 14 फ़रवरी 2021 - 11:35 AM / by Suman Shekhar

Tags: Kisan Andolan, Farmer Death, JP Dalal, Hariyana

Courtesy: Amar Ujala