Harley davidson

फ़ोटो: Orrisapost

Harley Davidson ने इलेक्ट्रिक साइकिल किया लांच, 95 किमी की रेंज

हार्ले डेविडसन ने BASH/MTN नाम से अपनी नई इलेक्ट्रिक मोनंटैटिन इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसमें 529Wh बैट्री पैक लगा है, यह एक बार चार्ज करने पर 30 से 95 किमी तक चल सकती है। निर्माता का दावा है कि इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग पांच घंटे लगते हैं, इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 32 किमी प्रति घंटे की है। ब्रेकिंग के लिहाज से इसमें फोर-पिस्टन 203mm बायड्रालिक डिस्क ब्रेक मिलते है।

मंगल, 31 मई 2022 - 06:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Harley Davidson, Bash, MTN, Bicycle

Courtesy: Hindustan

HERO MOTORCOP

फोटो: BUSINESS STANDARD

रॉयल एनफील्ड के टक्कर में हीरो मोटोकॉर्प जल्द ला रही 500 सीसी की सुपर बाईक

देश की प्रमुख निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब मिडलवेट बाइक सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिकी टू-व्हीलर कंपनी हार्ले डेविडसन के बीच साझेदारी के बाद से एक नए सेगमेन्ट आने की चर्चा हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प मिडलवेट सेग्मेंट में ट्वीन मॉडल बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है। उसके आधार पर BMW G310 R के इंजन व अन्य तकनीक का इस्तेमाल कर टीवीएस के Apache RR 310 का निर्माण हुआ है।

गुरु, 20 मई 2021 - 10:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Hero Motorcorp, Harley Davidson, Partnership, Bike

Courtesy: Drive Spark

Discount on HarleyDavidson

फोटो: Gaadiwaadi.com

हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन बाइक पर दे रही है डिस्काउंट

हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन बाइक के फैट-बॉय पर 1.85 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये और फैट-बॉय 114 पर 2.25 लाख रुपये से 2.50 लाख रुपये का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। वहीं कम्पनी लो राइडर पर 1.25 लाख रुपये और लो राइडर एस पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। भारत में हार्ले-डेविडसन का कारोबार संभाल रही हीरो मोटोकॉर्प बाइक के 200 मॉडलों पर यह ऑफर दे रही है, जिसमें स्टॉक रहने तक ही यह ऑफर लागू रहेंगे। वहीं आधिकारिक रूप से 11 शहरों में… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 09:44 PM / by Shruti

Tags: Harley Davidson, Hero Motorcorp, Discounts, Bikes

Courtesy: Drivs Parks News