फोटो: India Today
शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू
इन दिनों मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू का नाम हर ज़बान पर है। हरनाज़ संधू ने कई पंजाबी फिल्में की हैं, लेकिन अब वो बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाना चाहती हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अगर मुझे शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिलता है तो ये मेरे लिए सपना सच होने जैसा हो जाएगा। वो जिस तरह से अपने किरदार में ढल जाते हैं वो काबिल-ए-तारीफ है।
Tags: Shah Rukh Khan, harnaaz Kaur Sandhu, Bollywood, Miss Universe
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: The Independent
भारत की हरनाज कौर संधू ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब
इजराइल में दिसंबर 13 की सुबह आयोजित हुए 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को भारत की हरनाज कौर संधू ने जीत लिया है। हरनाज़ भारत के लिए यह खिताब जीतने वाली तीसरी सुंदरी हैं। हरनाज से पहले 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब जिता चुकी हैं। हरनाज चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और 2017 में मिस चंडीगढ़ खिताब भी जीत चुकी हैं।
Tags: Lara Dutta, harnaaz Kaur Sandhu, Miss Universe, Israel
Courtesy: Aaj Tak news