Narottam mishra on aadipurush

फ़ोटो: Hindustan times

MP: फिल्म "आदिपुरुष" के विवादित सीन नहीं हटने पर होगी कानूनी कार्यवाही- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

अपना टीजर जारी होते ही विवादों में घिरी ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म "आदिपुरुष" को लेकर अब मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी चेतावनी दी है। ओम राउत को पत्र लिखने की बात कहते हुए मिश्रा ने कहा कि, यदि आदिपुरुष के विवादित दृश्यों को नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि आदिपुरुष में रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता सैफ अली खान के लुक को लेकर बवाल चल रहा है।

मंगल, 04 अक्टूबर 2022 - 05:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Om Raut, narottam mishra, aadipurush, hate speech

Courtesy: Amar ujala

Supreme court

फोटो: iPleaders

हेट स्पीच मामले में सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा सुनवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी का है मामला

सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर दो को हेट स्पीच के आरोपी जीतेंद्र नारायण त्यागी उर्फ सैयद वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। चीफ जस्टिस यूयू ललित ने इस मामले पर कहा कि याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकती है। कोर्ट ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पूर्व किसी अन्य फोरम में भी मामले की सुनवाई होनी चाहिए।

शुक्र, 02 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: hate speech, Supreme Court, Petition, arrest

Courtesy: NDTV News

Yogi adityanath

फ़ोटो: Deccan herald

15 साल पुराने हेट स्पीच मामले में योगी आदित्यनाथ को राहत, नहीं चलेगा कोई मुकदमा

एक पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है कि 15 साल पुराने मामले में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हेट स्पीच का मुकदमा नहीं चलेगा। दरअसल मामले को लेकर पर्याप्त सबूत ना होने की बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमा चलाने की अनुमति से इंकार कर दिया। बता दें कि इससे पहले इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा भी यही राहत दी गई थी।

शुक्र, 26 अगस्त 2022 - 06:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Supreme Court, Yogi Adityanath, hate speech, rejected

Courtesy: Tv9hindi

Delhi police

फ़ोटो: Theprint

दिल्ली पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ रहे हेट कंटेट को लेकर बनाई सोशल मीडिया टीम

दिल्ली पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ रहे हेट कंटेट और फर्जी सूचनाओं को लेकर उन पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया टीम बनाई है। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफार्म को बैठक में शामिल होने के लिए सूचित भी किया गया है। पुलिस की डिजिटल मॉनिटरिंग टीम की इन 5 पर नजर रहेगी जिसमे फीशिंग, बैंकडोर व वेबसाइट अटैक, हनी ट्रैप, ऑनलाइन फ्रॉड, नार्को टेररिज्म, हेट स्पीच शामिल हैं।

रवि, 26 जून 2022 - 05:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Delhi, Police, Social Media Team, hate speech

Courtesy: Hindustan

Umar Khalid

फ़ोटो: Indian express

उमर खालिद के भाषण की भाषा सही नहीं थी,पर ऐसा होना इसे आतंकवादी कृत्य नहीं बनाता - कोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के अमरावती में दिए गए भाषण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा -"जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद द्वारा महाराष्ट्र के अमरावती में दिए गए भाषण की भाषा सही नहीं थी, हालांकि, ऐसा होना इसे आतंकवादी कृत्य नहीं बनाता।" बता दें कि खालिद पर 2020 में दंगे भड़काने की साजिश के चलते यूएपीए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मंगल, 31 मई 2022 - 02:10 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Umar Khalid, Delhi highcourt, JNU, hate speech

Courtesy: News18hindi

Kangana Ranaut

फोटो: The Indian Express

आजादी कमेंट पर कानूनी पचड़े में फंसी कंगना, जयपुर कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई शिकायत

आजादी पर दिए गए विवादित बयान पर कंगना रनौत के खिलाफ जयपुर के वैशाली नगर थाना में शिकायत दर्ज हुई है। शिकायत में कहा गया है कि कंगना का बयान राष्ट्र विरोधी है जो हर भारतीय नागरिक को आहत करता है। शिकायत में इस बयान को स्वतंत्रता सेनानियों का आपमान बताया गया। पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है। इसके पहले कंगना के विरुद्ध राजस्थान के तीन शहरों में शिकायत दर्ज हो चुकी है।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 05:55 PM / by अमित व्यास

Tags: Kangana Ranaut, hate speech, Bollywood celebrity

Courtesy: Aajtak news

Facebook

फोटो: Shortpedia

मंच पर अभद्र भाषा में 50 प्रतिशत की गिरावट: फेसबुक

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा का प्रचलन लगभग 50% कम हो गया है। अभद्र भाषा से निपटने में सोशल मीडिया फर्म की अक्षमता को लेकर मीडिया की आलोचना के बीच यह रिपोर्ट आई है। फेसबुक में इंटीग्रिटी के उपाध्यक्ष गाय रोसेन ने कहा, "हमारी नवीनतम सामुदायिक मानक प्रवर्तन रिपोर्ट के अनुसार, इसकी व्यापकता देखी गई सामग्री का लगभग 0.05% या प्रति 10,000 में लगभग पांच बार देखी गई है।"

सोम, 18 अक्टूबर 2021 - 04:25 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Facebook, hate speech, dropped

Courtesy: DBP News

Munawwar Rana

फोटो: Nai Dunia

महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने पर शायर मुनव्वर राना पर दर्ज हुआ केस

वाल्मीकि समाज के नेता पी एल भारती ने हजरतगंज थाने में मुनव्वर राना के खिलाफ अगस्त 20 को धार्मिक भावनाएं भड़काने के खिलाफ आरोप दर्ज कराया है। दरअसल, मुनव्वर राना ने चैनल पर चर्चा के दौरान तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मीकि से की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ करोड़ो दलितों का अपमान कर हिंदू आस्था को चोट पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया हैं।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 04:59 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Munawwar rana, hate speech, Religious riots, Hindu community

Courtesy: Jansatta News

Communal slogan issue

फोटो: Scroll.in

दिल्ली पुलिस ने सांप्रदायिक नारे लगाने के आरोप में बीजेपी नेता समेत 6 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के जंतर मंतर पर एक मार्च हुए भारत छोड़ो आंदोलन नाम के कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है। इसी मामले में बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रदर्शन को पुलिस की इजाजत के ही आयोजित किया गया था। 

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 01:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: MUSLIM, hate speech, Communal Riots, Delhi

Courtesy: NDTV News

T Raja

फोटो : सोशल मीडिया

भाजपा विधायक टी राजा को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर किया गया बैन, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

गोसामहल से भाजपा विधायक टी राजा को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपने अपने मंच पर बैन कर दिया है। फेसबुक को 'हेट-स्पीच' से जुड़े मामले पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने मेल के द्वारा कहा कि हिंसा को बढ़ावा देने या हिंसा में संलग्न होने वालों की हमारे मंचों पर उपस्थिति प्रतिबंधित करने की हमारी नीति रही है और इसका उल्लंघन करने पर हमने राजा सिंह को फेसबुक पर प्रतिबंधित कर दिया है।

गुरु, 03 सितंबर 2020 - 04:12 PM / by अमर नाथ झा

Tags: Facebook, Instagram, hate speech

Courtesy: Prabhat Khabar