फोटो: iStock
खाना खाने के बाद जरूर करें एक चम्मच सौंफ का सेवन
अक्सर रेस्टोरेंट में खान खाने के बाद सौंफ को माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके कई लाभ भी हैं। इसके सेवन से शरीर भरपूर मात्रा में पोटैशियम और सोडियम मिलता है। इससे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल काबू में रहता है, इसके नियमित सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है जबकि कफ और गले में दर्द से भी आराम मिलता है। लड़कियों को पीरियड्स में गुड़ और सौंफ का सेवन करना चाहिए।
Tags: fennel seeds, Health, health and fitness
Courtesy: Hindustan News
फोटो: ABP News
हृदय रोग की चपेट में हैं करीब 20 प्रतिशत युवा
खराब लाइफ स्टाइल, तनाव, वायु प्रदूषण, मोटापा, धूम्रपान, ड्रिंकिंग के कारण हृदय रोगों का खतरा बढ़ता है। वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर जानना जरुरी है कि देश में युवा आबादी तेजी से हृदय रोगों का शिकार हो रही है। लैंसेट और आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक 20% हॉर्ट पेशेंट 40 साल के है। वहीं भारत में अन्य देशों के मुकाबले लोग 10 वर्ष पहले हृदय रोग का शिकार हो रहे है।
Tags: World Heart Day, Heart care, Heart Diseases, health and fitness
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Parade
कीटो डाइट लेने वालों को हो सकती है दिल की बीमारी
कीटो डाइट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फ्रंटियर्स इन न्यूट्रिशन और सेवेन मेडिसिन में प्रकाशित स्टडी के मुताबिक कीटो डाइट लेने से हार्ट डिजीज, कैंसर, डॉयबिटीज और किडनी से जुड़ी बीमारी हो सकती है। इस डाइट में लो कार्बोहाइड्रेट युक्त प्रोडक्ट खाने होते है जिससे वजन कम होता है। मगर इस डाइट के लॉन्ग टर्म कई नुकसान होते है। एक्सपर्ट्स ने इन नुकसान को लेकर आगाह किया है।
Tags: Keto, Keto Diet, health and fitness
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Self Decode
शरीर में यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए करें इन चीजों का सेवन
शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ने से कई बीमारियों के होने का खतरा रहता है। यूरिक एसिड कंट्रोल में रखने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पीना जरूरी है। दाल और डेयरी प्रोडक्ट्स ( दूध, दही, छाछ) खाने से भी इसका लेवल नियंत्रण में रहता है। दही और किशमिश का सेवन करने से भी फायदा होता है। नियमित व्यायाम और रोजाना 30 मिनट की वॉक भी यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखती है।
Tags: URIC ACID, Kidney, health care, health and fitness
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: Hindustan Times
ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने टाइगर श्रॉफ को किया प्रेरित, शेयर किया वीडियो
बॉलिवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ फिटनेस फ्रीक है। सोशल मीडिया पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए उनके कई वीडियो वायरल है। उन्होंने ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू को धन्यवाद करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो हैवी वेटलिफ्टिंग करते दिख रहे है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 140 किलो और काउंटिंग जारी है। इतना मजबूत होने और अधिक… read-more
Tags: Mirabai Chanu, Tiger Shroff, Olympic, health and fitness
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Krishi Jagran Hindi
कई बीमारियों से बचाता है व्हीट ग्रास का जूस
व्हीट ग्रास जूस के सेवन से हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, एनीमिया, ओबेसिटी जैसी कई घातक बीमारियों से निजात पाई जा सकती है। खाली पेट इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है। इसमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, क्लोरोफिल, कैल्शियम, आयोडीन, सेलेनियम, जिंक, आयरन, फाइवर, विटमिन के, जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। हालांकि इसके सेवन से उल्टी भी हो सकती है, इसलिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
Tags: Wheat Grass, home remedies, Health, health and fitness
Courtesy: India TV
फोटो : Boldsky
अपने कद से लगा सकते है बीमारी के खतरे का पता
लंबाई चाहे छोहे हो या बड़ी इसका हमारी सेहत पर काफी असर पड़ता है। रिसर्च में सामने आया है कि छोटी लंबाई की महिलाओं को ओवरी कैंसर का खतरा कम होता है। जिन पुरुषों की लंबाई अधिक होती है उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का डर ज़्यादा रहता है। हर 6 इंच की लंबाई पर पुरुषों में सभी तरह के कैंसर होने का खतरा भी 0.5 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। छोटी हाइट के डायबिटीज के मरीज इंसुलिन के प्रति संवेदनशील होते है।
Tags: health care, Heart Diseases, Cancer, health and fitness
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: The Economic Times
गर्मियों के मौसम में लीची का सेवन करने से होते हैं चमत्कारिक फायदे
गर्मियों के मौसम में लीची का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। नियमित लीची का सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है, और इससे कब्ज में भी राहत मिलती है। डिहाइड्रेशन से बचने में भी लीची कारगर है। लीची में मौजूद हेपेटोप्रोटेक्टिव एजेंट लीवर को स्वस्थ रखते हैं। लीची का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म और वजन को कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। लीची हमें कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से भी बचाता है।
Tags: Litchi, Benifits of Litchi, Health, health and fitness
Courtesy: Aajtak News
फोटो: EcoWatch
गर्मियों में सेहत के लिए बहुत लाभकारी है नारियल पानी
गर्मियों के लिए नारियल पानी एक चमत्कारिक ड्रिंक मानी जाती है। इससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है। नारियल पानी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, पोटैशियम, फ़ाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इसका सेवन दिन में किसी भी समय किया जा सकता है। नारियल पानी पीने से शरीर की ऊर्जा और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नारियल पानी पीने से पाचन शक्ति मजबूत होती है,और यूरीन संबंधित समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
Tags: coconut water, Coconut, Health, health and fitness
Courtesy: Abp Live
फोटो: Real Housemoms
गर्मियों में सेहत के लिए फायदेमंद होता है नींबू पानी पीना
गर्मियों में नींबू पानी पीना सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। रोजाना एक गिलास नींबू पानी पीने से रोगप्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होता है, साथ ही चेहरे पर पड़ी झुर्रियों से भी निजात मिलती है। नींबू में मौजूद साइट्रिक अम्ल लीवर से विषैले तत्वों को निकाल उसे मजबूत बनाता है। नींबू में पाए जाने वाले पेक्टिन फ़ाइबर से इंसान को भूख का एहसास नहीं होता जिससे उसे वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
Tags: LEMON, Benifits of Lemonade, Health, health and fitness
Courtesy: Zee News