फोटोः Down To Earth
मुंबई में स्वास्थ्यकर्मियों समेत और लोगों ने ली कोरोना की तीसरी डोज
रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुंबई में सितंबर 16 को कुछ स्वास्थ्यकर्मियों, राजनेताओं और उनके कर्मचारियों ने कोरोना टीकाकरण की तीसरी डोज ले ली है। सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी ने अलग-अलग अस्पतालों में तीसरा डोज लिया है। ये काम कोविन पर बिना रजिस्ट्रेशन के हुआ है या फिर कोई और नंबर उपयोग करके हुआ है। इन लोगों ने डोज लेने से पहले एंटीबॉडी लेवल चेक करवाया था।
Tags: Politicians, health workers, Corona Vaccine, 3rd dose, maharashtra covid
Courtesy: Hindustan News Hindi
फ़ोटो: Zee News
उफनती नदी पार कर वैक्सीनेशन के लिये जाते थे हैल्थ वर्कर्स, वीडियो हुआ वायरल
ट्विटर पर इन दिनों जम्मू-कश्मीर का एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के त्रल्ला गांव का है। इस वायरल वीडियो में दो हेल्थ वर्कर्स एक दूसरे का हाथ थामे हुये दिखाई दे रहे हैं। जिसमे एक पुरूष और दूसरी महिला हैं। ये उफनती नदी पार कर लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए जा रहे हैं। बिना ये सोचे कि पानी का बहाव तेज़ है और वो उसमे बह भी सकते हैं… read-more
Tags: Jammu and Kashmir, Rajouri, health workers, Vaccination
Courtesy: Zee News
फोटो: India Today
मानव स्पर्श का एहसास दिलाएगा यह अविष्कार
ब्राजील की नर्सों ने आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को मानव स्पर्श देने का नया तरीका खोज निकाला है। नर्सों ने दो डिस्पोजल दस्तानों को एक दूसरे से बांधकर उसमे गर्म पानी भर दिया, जिससे उसको आसानी से पकड़ा जा सके और मानव स्पर्श का एहसास हो सके। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए गल्फ न्यूज़ के सादिक समीर भट्ट कहते हैं, ''भगवान का हाथ' - ब्राजील के कोविड आइसोलेशन वार्ड में अलग-थलग पड़े मरीजों को आराम देने की कोशिश कर रही नर्सें।"
Tags: Brazil, health workers, Nurse, Covid-19, isolation ward
Courtesy: Ndtv Hindi News