Medicines

फोटो: Dainik Bhaskar

राजस्थान में जनता को मिलेंगी 1795 दवाइयां निशुल्क


राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार जनता को 1795 दवाइयां निशुल्क बांट रही है। सरकार ने हाल ही में 824 दवाइयां शामिल की है जिसके बाद कुल दवाइयों की संख्या 1795 हो गई है। इन दवाइयों में आंख, एंटीबायोटिक इंजेक्शन, पेन किलर, स्किन मेडेसिन, विटामिन इंजेक्शन, नेजल स्प्रे, कफ सीरप आदि शामिल है। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कहना है कि इन दवाइयों की सप्लाई अगस्त से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए 1057 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
 … read-more

सोम, 11 जुलाई 2022 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: Rajasthan Government, Healthcare, Medicines, Rajasthan

Courtesy: TV9Hindi

Heart Attack

फोटो:zee news

ऑफिस में 8 घंटे अधिक बैठने वालों को हो सकता है दिल की बीमारियों का खतरा

घर या ऑफिस में लगातार आठ घंटों तक बैठने वाले लोगों में दिल की बीमारियों जैसे लंबे समय तक बैठने से दिल की बीमारियों का खतरा 50 प्रतिशत तक बढ़ता है। ऐसे लोगों में Myocardial infarction, Stroke, या Heart Failure का खतरा 17 से 50 प्रतिशत अधिक देखने को मिला है। साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी की एक इंटरनेशनल रिसर्च स्टडी में ये खुलासा हुआ है। डॉक्टरों ने बताया कि लोग बैठने की जगह खड़े होकर बात करें और मीटिंग ले सकते हैं।

मंगल, 21 जून 2022 - 03:38 PM / by रितिका

Tags: Health, Healthcare, research

Courtesy: Zee News

Gautam ADani

फ़ोटो: GQ India

शीर्ष अरबपतियों में शामिल गौतम अडानी हेल्थकेयर सेक्टर में पैर जमाने को तैयार

शीर्ष अरबपतियों में शामिल गौतम अडानी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े क्षेत्र में उतरने की घोषणा कर दी है। हेल्थकेयर क्षेत्र में अडानी की कंपनी का नाम अडानी हेल्थ वेंचर्स लिमिटेड (AHVL) है। इसके साथ ही अडानी, डायग्नोस्टिक चेन मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे हैं साथ ही साथ अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड लेने के लिए बोलियों का वैल्युएशन कर रहे हैं। मार्केट कैप को देखते हुए सौदे का साइज कम से कम 1 अरब… read-more

मंगल, 07 जून 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Gautam Adani, Healthcare, Valuation, Appolo

Courtesy: Hindustan

Ghee and milk

फोटो: Times of India

सर्दियों में दूध में घी डालकर करें सेवन, होंगे कई लाभ

सर्दियों के मौसम में गर्म दूध में घी मिलाकर पीने से स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जोड़ों के दर्द से निजात मिलता है। अगर नींद नहीं आने से परेशान हैं तो भी दूध में घी डालकर पी सकते है। रात को सोते समय इसे पीने से पाचन शक्ति बढ़ती है, जो पेट की समस्याएं खत्म करती है। इसे पीने से स्किन मॉस्चराइज होती है।

बुध, 17 नवंबर 2021 - 05:40 PM / by रितिका

Tags: ghee, ghee benefits, winter tips, Healthcare

Courtesy: ABP News

Dengue virus

फोटो: India Today

फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी, अब तक 114 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश का फ़िरोज़ाबाद ज़िला बीते कई हफ़्तों से डेंगू और घातक वायरल बुखार के प्रकोप से जूझ रहा है। पिछले 24 घंटों में जिले से वायरल बुखार के कारण चार नई मौतें हुई हैं। जिससे मरने वालो को संख्या 114 पहुंच चुकी है। फ़िरोज़ाबाद जिले में डेंगू और वायरल बुखार से पीड़ित 12,000 से अधिक लोगों का इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। मरने वाले 114 लोगों में 88 बच्चे भी शामिल हैं। 

मंगल, 14 सितंबर 2021 - 02:20 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Uttar Pradesh, Firozabad, Dengue, Healthcare

Courtesy: India.com

diabetes

फोटो: amezon in

स्किन से जुड़ी ये समस्याएं देती है डायबिटीज का संकेत

अगर कभी आपकी त्वचा पर छोटे छोटे दाने निकल आए तो इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह डायबिटीज होने का संकेत हो सकते हैं। त्वचा पर होने वाले इन दानो को नैक्रोबायोसिस लिपॉइडिका कहा जाता है। समय बीतने के साथ यह दाने पीले, लाल या भूरे धब्बों में बदल जाते हैं और इनमें हल्की खुजली और दर्द भी होने लगता है। अगर आपकी त्वचा पर भी ऐसे ही धब्बे नजर आ रहे हैं तो जल्द से जल्द अपना ब्लड शुगर टेस्ट करवाएं।

रवि, 08 नवंबर 2020 - 07:02 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Diabetes, Healthcare, itching

Courtesy: newstrack

Beauty Tips

फोटो: lifealth.com

हाथो की नमी को बरक़रार रखेंगे ये टिप्स

कोरोना वायरस महामारी के संकट की वजह से डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स ने सभी लोगों को अपने हाथ धोने और सैनेटाइज़ करते रहने की सलाह दी थी। जिस वजह से अब सभी को अपने हाथ दिन में कई बार धोने और सैनेटाइज़ करने पड़ते हैं, और इस कारण लोगों को अपनी त्वचा के ड्राई होने की चिंता है। परंतु, सभी अपने हाथो में अगर हैंडक्रीम, नारियल या सरसों के तेल से मालिश और हाथों को धोते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल लाभदायक होगा और त्वचा में नमी बरकरार रहेगी। 

रवि, 01 नवंबर 2020 - 10:39 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Pandemic impact, Beauty Tips, Healthcare

Courtesy: AMARUJALA NEWS