Nitesh-Pandey

फोटो: Latestly

51 साल की उम्र में हुआ 'अनुपमा' फेम नीतीश पांडे का निधन

'अनुपमा' में रूपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नीतीश पांडे का 23 मई की रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। अभिनेता 51 वर्ष के थे। लेखक सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नीतीश इगतपुर में शूटिंग करने गए थे. वहां रात करीब डेढ़ बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। हालांकि शव कब लाया जाएगा और अंतिम संस्कार कब किया जाएगा, इस बारे में उन्हें ज्यादा… read-more

बुध, 24 मई 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: nitesh pandey, Death, Heart attack

Courtesy: Amar Ujala News

sushmita-sen

फोटो: India TV News

सुष्मिता सेन को पड़ा हार्ट अटैक, हेल्थ अपडेट शेयर कर कहा 'फिर से कुछ जिंदगी के लिए तैयार'

सुष्मिता सेन ने आज इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एंजियोप्लास्टी कराई और 'स्टेंट इन प्लेस' है। उन्होंने बताया कि वह फिर से जीने के लिए तैयार हैं। अपने पिता के साथ एक मनमोहक तस्वीर साझा करते हुए, अभिनेत्री ने लिखा, "अपने दिल को खुश और साहसी रखें, और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो यह आपके साथ खड़ा रहेगा"

गुरु, 02 मार्च 2023 - 05:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Sushmita sen, Heart attack, health update, instagram post

Courtesy: Live Hindustan

Cricketer Heart Attack

फोटो: Dekh News

अहमदाबाद में खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से क्रिकेटर का निधन

राज्य माल और सेवा कर विभाग के एक वरिष्ठ क्लर्क वसंत राठौड़ की आज क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई। अहमदाबाद के पास भदज में एक डेंटल कॉलेज के खेल के मैदान में खेल रहे राठौड़ को दिल का दौरा पड़ा। एसजीएसटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "मैच के दौरान राठौड़ को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वे गिर पड़े। उन्हें सोला सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।… read-more

सोम, 27 फ़रवरी 2023 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: sudden death, Heart attack, died, Vasant Rathod

Courtesy: Latestly News

Shahnawaz

फोटो: India TV News

मिर्जापुर के अभिनेता शाहनवाज प्रधान का निधन

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स के मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान का महज 56 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शाहनवाज़ ने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में 'गुड्डू भैया' (अली फजल) के ससुर की यादगार भूमिका निभायी थी। सूत्रों के मुताबिक शाहनवाज़ एक फंक्शन में थे जहाँ उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर… read-more

शनि, 18 फ़रवरी 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: shahnawaz pradhan, passes away, Heart attack

Courtesy: Navbharat Times

Ravan

फ़ोटो: The lallantop

रामलीला करते करते रावण को आया हार्ट अटैक, हुई मौत: यूपी

उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले के ऐहर गांव में रामलीला के दौरान रावण का किरदार निभा रहे व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय कलाकार पतिराम रावण की भूमिका निभा रहे थे,उसी समय उनके सीने में दर्द उठा और उन्होंने अपना सीना पकड़ लिया। फिर जैसे ही वे बेहोश होकर मंच पर गिरे तो रामलीला रोककर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने कहा कि मौत हार्टअटैक से हुई है।

मंगल, 04 अक्टूबर 2022 - 06:41 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ayodhya, Ramleela, Heart attack, Death

Courtesy: Indiatv

Mahapatra

फोटो: Latestly

प्रदर्शन के दौरान हार्ट अटैक से हुआ उड़िया गायक मुरली महापात्रा का निधन

उड़िया गायक मुरली प्रसाद महापात्रा का अक्टूबर दो की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। तह घटना तब हुई जब महापात्र ओडिशा के जेपोर शहर में एक कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म कर रहे थे। परफॉर्मेंस के दौरान वो अचानक कुर्सी पर गिर गए। उन्हें फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक महापात्र काफी लंबे समय से दिल से जुडी बीमारियों और डाइबिटीज़ की समस्या से पीड़ित थे… read-more

मंगल, 04 अक्टूबर 2022 - 09:15 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Odia singer, murali mohapatra, passes away, Heart attack

Courtesy: ABP Live

Ramleela incident

फ़ोटो: Navbharattimes

उत्तरप्रदेश: देवी जागरण के दौरान हनुमान के पूछ में लगी आग, हार्ट अटैक से हुई मौत

उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र के गांव सलेमपुर में देवी जागरण के दौरान कुछ ऐसा हुआ के सब हक्का बक्का रह गए है। यहां पांडाल में रामलीला के कार्यक्रम में 50 वर्षीय रामस्वरूप (हनुमान का किरदार निभाने वाले) की पूंछ में जैसे ही आग लगाई गई, वह धड़ाम से नीचे गिर पड़ा और हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

सोम, 03 अक्टूबर 2022 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Ramleela, uttarpradesh, Hanuman, Heart attack

Courtesy: Live hindustan

Tulsi Tanti

फोटो: Punjab Kesari

सुजलॉन एनर्जी के संस्थापक तुलसी तांती का 64 साल की उम्र में निधन

सुजलॉन एनर्जी के संस्थापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक और अक्षय ऊर्जा के प्रसिद्ध विशेषज्ञ तुलसी तांती का अक्टूबर एक की शाम को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। इस बात की जानकारी आज कंपनी के एक अधिकारी ने दी। 64 वर्षीय तांती, जो भारतीय कंपनी के अध्यक्ष भी थे। विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, अहमदाबाद से पुणे जा रहे थे, जब उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। निधन के संबंध में एक आधिकारिक बयान… read-more

रवि, 02 अक्टूबर 2022 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: suzlon energy founder, Tulsi Tanti, passed away, Heart attack

Courtesy: Prabhat Khabar

Salman Khan and Sagar

फोटो: Tezzbuzz

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बॉडी डबल की हुई मौत

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर मशहूर सागर पांडे की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। हार्ट अटैक के दौरान वो ट्रेड मिल पर कसरत कर रहे थे। हाल ही में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी ट्रेड मिल पर एक्सरसाइज करते हुए ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका निशन हो गया था।

शनि, 01 अक्टूबर 2022 - 12:01 PM / by रितिका

Tags: Salman Khan, Body Double, Bollywood, Heart attack

Courtesy: ABP Live

Asad Rauf

फोटो: India TV News

पूर्व एलीट अंपायर असद रऊफ का 66 साल की उम्र में निधन

पाकिस्तान के प्रमुख अंपायर और ICC एलीट पैनल के पूर्व सदस्य असद रऊफ का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 2000 के दशक के मध्य में अंपायर के रूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रऊफ को 2006 में ICC के एलीट पैनल में शामिल किया गया था। पाकिस्तान के दिवंगत अंपायर 64 टेस्ट (49 ऑन-फील्ड और 15 टीवी अंपायर के रूप में) का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 139 एकदिवसीय और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी… read-more

गुरु, 15 सितंबर 2022 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: asad rauf, former elite umpire, passes away, Heart attack

Courtesy: Hindi News Buzz