फोटो: IndiaTV News
दिल की बीमारियों से बचाव के लिए इन चीजों से करें परहेज
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो दिल की बीमारियों का मुख्य कारण कॉलेस्ट्रोल होता है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की रिसर्च में बताया गया कि रेड मीट, प्रोसेस्ड मीट, बेक्ड फूड, ल करना चाहिए। फ्राइड फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा व्यक्ति को फिजिकल एक्टिविटी में बढ़ोतरी करनी चाहिए। डाइट में मौसमी फलों और सब्जियों को शामिदिल की बीमारियों से बचाव करने के लिए जरूरी है कि खानपान में काफी ऐहतियात बरती जाए।
Tags: Heart care, Heart surgery, Heart attack, Heart Health
Courtesy: AajTak
फोटो: Pinkvilla
हार्ट सर्जरी के बाद अस्पताल से डिचार्ज हुए सुनील ग्रोवर
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से अलग पहचान बना चुके सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी के बाद फरवरी 3 को अस्पताल से छुट्टी हो गई है। बतादें कि जनवरी 27 को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उनकी सर्जरी हुई थी। एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने ट्वीट कर लिखा कि हैरान हूं कि सुनील ग्रोवर की दिल की सर्जरी हुई है। उन्होंने हमारे दिलों को हंसी और खुशी से भरा अपनी कीमत पर।
Tags: sunil grover, Comedian, Heart surgery, Recovery
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: The Indian Express
कॉमीडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर की हुई हार्ट सर्जरी, सेहत में सुधार
कॉमीडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है। माना जा रहा है कि उनके दिल में रुकावट है, जिसे दूर करने के लिए हार्ट सर्जरी की गई है। वर्तमान में भी एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं और रिकवर हो रहे है। वहीं सर्जरी कराने से पहले सुनील ने पुणे में वर्क कमिटमेंट को महत्व देते हुए पहले एक वेब सीरीज की शूटिंग पूरी की। इसके बाद सुनील ने मुंबई में सर्जरी कराई।
Tags: sunil grover, Heart surgery, Bollywood
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: CBS 17
दोबारा धड़कने लगा तीन साल पहले बंद पड़ चुका दिल
कुछ मामले इतने हैरान करने वाले होते हैं कि उनपर विश्वास करना मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ हुआ इरान के नागरिक हनी जवाद मोहम्मद के साथ। नोएडा के फोर्टिस हार्ट एंड वस्कुलर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. अजय कौल ने बताया कि 2018 में उसका हार्ट फेल होने पर डॉक्टरों ने उसे ऑर्टिफिशियल दिल लगाया था। मगर तीन साल बाद अचानक उसका दिल धड़कने लगा जिसके बाद आर्टिफिशियल दिल को निकाल लिया गया है।
Tags: Heart surgery, Artificial heart, Noida, Human Interest stories
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Wallpaper access
महेश बाबू ने बचाई बच्चे की जान, नम्रता शिरोडकर ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट
टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू ने एक हार्ट सर्जरी के लिए आर्थिक रूप से सहायता करके एक बच्चे की जान बचाई है। इस बात की जानकारी महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के अस्पतालों में ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की आर्थिक मदद के लिए महेश बाबू ने हाथ बढ़ाया था जिससे अंकित भार्गव को भी एक नया जीवन मिल गया है। बता दें कि इस सराहनीय कदम की महेश बाबू के फैंस जमकर तारीफ कर रहें हैं।
Tags: Mahesh babu, namrata shirodkar, Heart surgery, Instagram Updates
Courtesy: Live hindustan
फोटोः TMZ.com
पिछले दो सालों में दो बार हो चुकी है आर्नोल्ड श्वार्जनेगर की हार्ट सर्जरी
विश्वप्रख्यात हॉलीवुड अभिनेता और पूर्व राजनेता आर्नोल्ड श्वार्जनेगर (Arnold Schwarzenegger) ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो जारी करते हुए जानकारी दी कि उनकी दिल की सर्जरी हो चुकी है और वे अब अच्छा महूसस कर रहे है। आर्नोल्ड ने लिखा कि, 'क्लीवेलैंड क्लीनिक की टीम को धन्यवाद। मुझे नया एऑर्टिक वाल्व लगा है।' यह दो साल में दूसरी बार है जब अभिनेता की दिल की सर्जरी हुई है। हालाँकि आर्नोल्ड ने यह नहीं बताया की सर्जेरी कब हुई। पूर्ण पोस्ट देखने हेतु… read-more
Tags: Arnold Schwarzenegger, Heart surgery, Hollywood, health care
Courtesy: ZEENEWS