Uttarakhand Rained

फोटो: India.com

केदारनाथ धाम में ख़राब मौसम के कारण लगायी गयी हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक: उत्तराखंड

उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज बारिश होने के कारण मौसम बेहद खुशनुमा हो गया। कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं तो वहीं केदारनाथ धाम में भी आज बारिश हुई। बारिश के चलते आज केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की दस्तक के पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। 

रवि, 19 जून 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttarakhand, Heavy Rain, kedarnath dham, Helicopter Service

Courtesy: Latestly News

Amarnath Yatra 2022

फोटो: Financial Express

इस साल श्रीनगर से शुरू होगी अमरनाथ श्राइन हेलीकॉप्टर सेवा

पहली बार, तीर्थयात्री इस साल श्रीनगर से सीधे दक्षिण कश्मीर में एक वार्षिक हिंदू तीर्थ अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकते हैं। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को तीर्थयात्रियों के लिए सीधे श्रीनगर से पंचतरणी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है, जो 3,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अंतिम पड़ाव बिंदु है, जहां से छह किलोमीटर की यात्रा तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थान पर ले जाती है। 

शुक्र, 10 जून 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Helicopter Service, Srinagar, amaranth shrine

Courtesy: ABP Live

 Helicopter Service

फोटो: The Daily Voice

त्रिकुटा पर्वत से सटी हुई पहाड़ियों में लगी आग के कारण हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित: वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मई 16 को बताया कि कटरा माता वैष्णो देवी की त्रिकुटा पर्वत से सटी हुई पहाड़ियों में पिछले 3 दिनों से लगी आग के कारण जम्मू के सांजी छत हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर सेवाएं निलंबित रहेंगी। वन विभाग और माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा आग बुझाने के लिए वायु सेना (Air Force) को भी अलर्ट जारी किया गया है।

मंगल, 17 मई 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Vaishno Devi, Fire, Administration, Canceled, Helicopter Service

Courtesy: ZEE News

Yusuf Ali Chairmen of Lulu

फोटो: Prabudhajanata

केरल में अबू धाबी के बिजनेसमैन युसूफ अली के हेलिकॉप्टर की हुई क्रैश लैंडिंग

सुपरमार्केट चेन लुलु समूह के चेयरमैन यूसुफ अली और उनकी पत्नी को ले जाने वाले एक हेलीकॉप्टर की अप्रैल 11 को सुबह केरल में यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज के पास पनांगड इलाके में क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में यूसुफ और उनकी पत्नी के साथ परिवार के चार अन्य लोग सवार थे और सभी लोग सुरक्षित हैं | लुलु समूह दुनिया की बड़ी सुपरमार्केट चेन हैं जिसका मुख्यालय संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में स्थित है।

रवि, 11 अप्रैल 2021 - 08:59 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: lulu group, super market, chairman, Helicopter Service, crash, Emergency Landing

Courtesy: Dainik Bhaskar

Janardan bhoir

फ़ोटो: Zeenews.in

दूध डेयरी चलाने वाले जनार्दन भोईर ने खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर

मुम्बई के भिवंडी में दूध डेयरी चलाने वाले किसान जनार्दन भोईर ने घूमने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। दरअसल जनार्दन किसानी व दूध डेयरी के साथ-साथ रीयल एस्टेट का भी व्यापार करते हैं और इस कारणवश उन्हें देश में कई जगह दौरा करना पड़ता है। अब अपने सभी दौरों को पूरा करने के लिए जनार्दन ने हेलीकॉप्टर खरीद लिया है। हेलीकॉप्टर के लिए जनार्दन ढाई एकड़ जगह में हेलीपैड एवं पायलट-इंजिनियर के रहने की व्यवस्था भी कर रहें हैं।

मंगल, 16 फ़रवरी 2021 - 11:07 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Helicopter Service, pilot, Maharashtra

Courtesy: Aajtak