फोटो: Jagran Images
गया में सीएम नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर की अगस्त 19 को गया जिले में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विनय कुमार ने कहा, "पटना लौटते समय, हेलीकॉप्टर के पायलट ने खराब मौसम के कारण गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की।"
Tags: CM Nitish Kumar, Helicopter, Emergency Landing, Bihar
Courtesy: ABP Live
फोटो: Inkhabar
सीबीआई ने किया अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत का विरोध
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया है। कोर्ट में ईडी के साथ सीबीआई ने जमानत याचिका खारिज करने की मांग की है। सीबीआई का कहना है कि जेल से बाहर आने पर वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है। उसके बाहर आने पर गवाहों को प्रभावित करने के भी आसार है। बता दें ये घोटाला 3600 करोड़ रुपए का वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद से जुड़ा है।
Tags: Helicopter, Augusta Westland, CBI, Supreme Court
Courtesy: News 18
फोटो: Mint
अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर 'रोमियो' भारत पहुंचे, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
अमेरिका के मल्टी रोल हेलिकॉप्टर 'रोमियो' भारत पहुंच गए हैं। नौसेना में शामिल किए जाने के लिए कोच्चि शिपयार्ड ने इन्हें सौंपा। ये हेलिकॉप्टर भारतीय नौसेना की क्षमता में इजाफा करेंगे। रोमियो हेलिकॉप्टर से किसी जहाज पर हमला किया जा सकता है। इसके अलावा इनका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्य में भी किया जा सकता है। इसके जरिए हवा से सतह पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइलें दागी जा सकती है।
Tags: America, India, Romeo, Helicopter, Navy
Courtesy: News18
फोटो: Aaj Ki News
हरिद्वार में हेलीकॉप्टर द्वारा की गई कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुलाई 22 को हेलीकॉप्टर से हरिद्वार का दौरा किया। हरिद्वार में धामी कांवड़ियों का स्वागत करने के साथ एक अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ियों पर हैलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हरिद्वार में कांवड़ मेला आयोजित किया गया है। हरिद्वार पुलिस ने इस साल चार करोड़ के करीब कावंड़ियों… read-more
Tags: Flower petals, kanwariyas, Helicopter, haridwar, Uttarakhand
Courtesy: Latestly News
फोटो: Oneindia
अमरनाथ त्रासदी: भारतीय वायुसेना ने बचाव और राहत कार्यों के तहत तैनात किये 8 हेलीकॉप्टर
भारतीय वायु सेना ने जुलाई 9 को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अमरनाथ गुफा मंदिर के पास बादल फटने की घटना के बाद बचाव और राहत कार्यों के तहत आठ हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। तीर्थस्थल के पास भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के कारण अब तक 16 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। वायुसेना ने कहा कि चार एमआई-17वी5 और चार चीतल हेलीकॉप्टर अमरनाथ मंदिर में बचाव और राहत प्रयासों के लिए तैनात किए गए हैं।
Tags: amarnath cloudburst, indian airforce, Pilgrims, Helicopter, RESCUE OPERATION
Courtesy: Trending Watch
फ़ोटो: TimesNow
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के चॉपर के पास प्रदर्शनकारियों ने छोड़े काले गुब्बारे, 3 कांग्रेसी हिरासत में
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के साथ बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां पीएम मोदी के चॉपर के पास प्रदर्शनकारियों ने काले गुब्बारे छोड़ दिए। विजयवाड़ा से जब प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहा था तभी आसमान में काले गुब्बारे उड़ते हुए दिखाई दिए। इस बीच कृष्णा जिला के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस के 3 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
Tags: PM, modi, Helicopter, Vijayvada, SP
Courtesy: News18
फ़ोटो: The Economic Times
ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर में हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत
ओएनजीसी का एक हेलीकॉप्टर आपातकालीन स्थिति में अरब सागर में कंपनी के एक रिग के पास उतरा इसमें दो पायलट सहित कुल नौ लोग सवार थे। इस हादसे में ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। ओएनजीसी के एक अफसर ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी नौ लोगों में पांच को जिंदा बचा लिया गया है। भारतीय नौसेना और तटरक्षक दल ने बचाव मुहिम में हिस्सा लिया।
Tags: ONGC, Helicopter, Navy, accident
Courtesy: Jagran
फोटो: Thrillophilia
खराब मौसम ने रोकी केदारनाथ यात्रा, बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवा भी बंद
केदारनाथ यात्रा को बारिश के कारण गौरीकुंड पर रोक दिया गया है। जिला प्रशासन ने बारिश के कारण ये फैसला किया है। अब कई जगहों पर श्रद्धालु फंस गए हैं। माना जा रहा है कि मौसम साफ होने के बाद श्रद्धालुओं को केदारनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। इलाके में भारी बारिश के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है। ठंड बढ़ने के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है। श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन के इंतजार में हैं।
Tags: Kedarnath, Kedarnath yatra, Helicopter
Courtesy: TV9Hindi
फोटो: Karnataka Tourism
यूपी सरकार शुरू करेगी पर्यटकों के लिए चलाएगी एयर टैक्सी सर्विस
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस की शुरुआत करने वाली है। इसकी शुरुआत आगरा से मथुरा के बीच की जाएगी। इसके लिए मई 31 को लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में प्री बिड का आयोजन किया जाएगा। बिड में शामिल होने के बाद RFQs जून 23 तक जमा किए जा सकेंगे। योजना के लिए तैयार किए जाने वाले हैलीपैड को पीपीपी मॉडल पर तैयार किया जाएगा।
Tags: UP government, UP government decision, Helicopter
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV News
रोजाना हेलिकॉप्टर से ऑफिस जाते थे पूर्व पीएम इमरान खान, ईंधन पर 55 करोड़ रूपये खर्च: पाकिस्तान
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने अप्रैल 20 को बताया, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हेलीकॉप्टर से अपने घर से पीएम सचिवालय तक आने-जाने में तीन साल और आठ महीनों में 550 मिलियन पाकिस्तानी रुपये खर्च किए। समा टीवी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री विशेष रूप से सत्ता में रहते हुए लगभग हर दिन अपने कार्यालय की यात्रा करने के लिए एक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे। उक्त पैसा हेलीकॉप्टर द्वारा खपत किए गए ईंधन पर खर्च किया जाता था।
Tags: Pakistan, former pm imran khan, Helicopter
Courtesy: News Nationtv