military equipment

फोटोः India TV News

डीएसी ने दी सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) द्वारा 13,165 करोड़ के सैन्य उपकरण की खरीद के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसमें लगभग 11,486 करोड़ रुपये के सैन्य साजोसामान स्थानीय स्रोतों से खरीदे जाएंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार सैन्य उपकरण जैसे हेलिकॉप्टर्स के लिए लगभग 3,850 करोड़ रुपये एवं रॉकेट और गोला-बारूद के खरीद के लिए 4,962 करोड़ रुपये तक खर्च हो सकते हैं। 

गुरु, 30 सितंबर 2021 - 05:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: helicopters, military equipment, Rajnath Singh, india news

Courtesy: newsnationtv