Helmet ac

फ़ोटो: Bluearmor.com

अब हेलमेट में लग सकेगा एसी, Bluarmor नाम की कम्पनी का कमाल

अब गर्मी की वजह से हेलमेट ना लगाने वालों की समस्या का Bluarmor नामक कंपनी ने हेलमेट में ही एसी लगाकर हल निकाल दिया है। 1200 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ आने वाला यह प्रोडक्ट हेलमेट को 15 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर सकता है। कंपनी ने BluSnap2, BLU3 A10 और BLU3 E20 नाम के तीन प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिसमें फुल फेस हेलमेट के साथ आपको ठंडी, डस्ट फ्री और फिल्टर्ड हवा मिलेगी।

शुक्र, 13 मई 2022 - 03:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Bluearmor, Helmets, Air Conditioner

Courtesy: Aajtak

helmet

फोटो: Zee News

छठवीं में पढ़ने वाली लड़की ने बनाया कोरोना से बचाने वाला हेलमेट

वाराणसी में छठवीं में पढ़ने वाली अपेक्षा ने कोरोना से बचाने वाला हेलमेट बनाया है। हेलमेट के दाईं ओर लगे सेंसर की वजह से किसी भी ऑब्जेक्ट के सामने आने पर सैनिटाइजर फॉग सिस्टम ऑन हो जाता है, जो उसके सामने आने वाले व्यक्ति को सैनिटाइज कर देता है। इसको बनाने में डेढ़ हजार रुपये खर्च हुए हैं और इसकी रेंज 3 मीटर है। यह एक घंटे चार्ज करने पर दो दिनों तक काम करने में सक्षम है।

मंगल, 04 मई 2021 - 01:59 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Helmets, Coronavirus, covid-19 precaution, Safety

Courtesy: zee news