फोटो: Lokmat News
विश्व बैंक श्रीलंका के लोगो की सहायता के लिए प्रदान करेगा 700 मिलियन अमरीकी डालर
विश्व बैंक ने श्रीलंका को लगभग 700 मिलियन अमरीकी डालर प्रदान करने की योजना बनाई है। श्रीलंका को विदेशी मुद्रा की जबरदस्त कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे महत्वपूर्ण उत्पादों के आयात में मुश्किलें आ रही हैं। विश्व बैंक के कंट्री मैनेजर ने कहा कि उनका कार्यालय एशियाई विकास बैंक, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक और संयुक्त राष्ट्र कार्यालय जैसे अन्य संगठनों के साथ भी सहयोग कर रहा है, ताकि श्रीलंका की आर्थिक मदद की जा सके।
Tags: Srilanka crisis, World Bank, Help
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Bhopal Samchar
'रेल मदद ऐप' से कर सकते हैं चंद मिनटों में शिकायत, मिलेगी कई प्रकार की सहायता
भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। रेलवे यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी असुविधा की शिकायत करने और उसके निदान की व्यवस्था की है। इस कड़ी में रेलवे का 'रेल मदद' ऐप आपकी मदद कर सकता है। इस ऐप के जरिए आप अपनी शिकायतों पर रेलवे की ओर से क्या कार्रवाई की जा रही है, उसका रियल टाइम फीडबैक भी देख सकते हैं। रेलवे का यह ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है।
Tags: Rail, Madad, App, Travel, Help
Courtesy: Jagran
फोटो: India.com
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने पैन कार्ड खोने पर PM नरेंद्र मोदी से मांगी मदद
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का पैन कार्ड कहीं खो गया है, जिसके बाद उन्होंने भारत से मदद मांगी है। पीटरसन ने फरवरी 15 को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। पीटरसन के इस ट्वीट पर भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर पैन कार्ड वापस पाने मदद करने के लिए पेशकश भी की है।
Tags: kevin pietersen, pan card, Help, PM Modi, Income Tax Department
Courtesy: Zee News
फोटो: The Weather Channel
सेना ने की 11,000 फुट ऊंचाई पर बर्फबारी में फंसे एक परिवार की मदद
नागिनसुर पर्वतीय क्षेत्र में 11,000 फुट की ऊंचाई पर बर्फबारी में फंसे एक खानाबदोश बकरवाल सुमदाय के एक परिवार को सेना द्वारा 24 घंटे की कठिन चढाई के बाद राहत पहुंचाई गई। परिवार में अहमद उसकी पत्नी और तीन बच्चे थे। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अहमद द्वारा मदद के लिए फोन आया, जिसके बाद भोजन, दवाइयां और जरूरी सामग्री लेकर सेना के जवान उनकी ओर रवाना हुए।
Tags: Jammu and Kashmir, Indian Army soldiers, snowfall, Help
Courtesy: News18
फोटो: India Tv News
इरफान पठान के प्लाज्मा मांगने पर यूजर्स ने दी 'फिलिस्तीन' से मदद मांगने की सलाह
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के 'फिलिस्तीन' का समर्थन करने पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। उन्होंने ट्वीटर पर एक मरीज के लिए प्लाज्मा के लिए मदद मांगी थी। इसके बाद यूजर्स ने उनको फिलिस्तीन से मदद मांगने की सलाह दी हैं। दूसरी ओर उनकी मदद में कई यूजर्स ने सोनू सूद से मदद मांगने की सलाह दी है। इरफान पठान और उनके भाई युसूफ पठान लगभग 90 परिवारों को लाॅकडाउन में खाना बांट चुके हैं।
Tags: Irfan Pathan, Help, Lockdown, Twitter
Courtesy: Jansatta News
फोटो: Aajtak
कोरोना से लड़ाई मे फाइजर कंपनी करेगी भारत की मदद
भारत में हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इस बीच अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के सीईओ अलबर्ट बौरला ने भारत को मदद देने की जानकारी दी हैं। इस मदद के अंतर्गत कम्पनी द्वारा 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर की दवाई भारत को सप्लाई की जायेगी। ग़ौरतलब हैं कि देश में अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604, जबकि मृतकों की संख्या 2,18,959 हो गयी है।
Tags: India, Coronavirus Pandemic, Increase, American pharma company, Pfizer, Help
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Live Hindustan
सरकार ने किया गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन देने का ऐलान
कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने गरीबों के लिए 2 महीने, मई और जून में मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है। इसके तहत 5 करोड़ गरीबों को 5 किलो राशन दिया जायेगा। गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवार इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे इसके लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों को कोरोना के चलते परेशानी हो रही है तो इससे देश के गरीबों को पोषण में सहायता मिलेगी।
Tags: Ration Card, food, Help, PM Narendra Modi
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Dainik Bhaskar
मध्य प्रदेश: ग्वालियर में बस-ऑटो की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में मार्च 23 की सुबह ऑटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 12 महिलाएं और ऑटो ड्राइवर शामिल हैं जो पहले दो ऑटो पर थे लेकिन एक के खराब होने पर सभी दूसरे पर चढ़ गए थे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए हादसे में मरने वालों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
Tags: Madhya Pradesh, Gwalior, Road accident, CM Shivraj Singh Chouhan, Help
Courtesy: Aajtak News