UNESCO HUL

फोटो: Unesco

यूनेस्को की HUL परियोजना में शामिल हुए मध्यप्रदेश के ओरछा और ग्वालयिर

यूनेस्‍को ने ऐतिहासिक शहरी भू-परिदृश्‍य परियोजना के लिए मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर, ओरछा शहरों को चुना है। यह परियोजना वर्ष 2011 में शुरू हुई थी, इसके अंतर्गत ऐतिहासिक शहरों की संस्‍कृति को संरक्षित रखते हुए उनका समग्र और योजनाबद्ध विकास किया जाता है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने यूनेस्‍को की इस परियोजना की शुरुआत करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया के छह शहर इस परियोजना में शामिल हैं। ओरछा और ग्वालियर को 7वें और 8वें शहर के रूप में लिया गया है।

बुध, 21 जुलाई 2021 - 08:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Gwalior, UNESCO, Heritage, Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chouhan, Travel

Courtesy: MP Breaking News