फोटो: HT Auto
हीरो इलेक्ट्रिक ने दोपहिया बाजार में किया पहला स्थान किया हासिल
हीरो इलेक्ट्रिक ने दोपहिया बाजार में टॉप पोजिशन फिर से हासिल कर ली है। हीरो इलेक्ट्रिक ने जून में बेचे गए 6,504 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में जुलाई में 8,786 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की। और इसके साथ ही महीने-दर-महीने 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। वाहन निर्माता की साल-दर-साल बिक्री में पिछले महीने 108 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। दूसरी ओर Ola Electric, Revolt और Ather Energy ने महीने-दर-महीने बिक्री में गिरावट दर्ज की है।
Tags: Hero Electric, REVOLT, Ola, Ather
Courtesy: Amar ujala
फोटो: AmarUjala
हीरो इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक ने मार्च एक को हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। हीरो एडी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर अगली तिमाही में पेश की जाएगी। हीरो एडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें फाइंड माइ बाइक, इलेक्ट्रिक लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स मोड जैसी खूबियां हैं। हीरो एडी को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर चाहते हैं। इस टू-व्हीलर को किसी लाइसेंस या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
Tags: Hero Electric, Hero Eddy, Electric Scooter, new launch
Courtesy: IBC24
फोटो: IndiaMart
खास फीचर के साथ लॉन्च हुआ Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर
इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनो की मांग हैं। इसी बीच दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric ने अपना नया स्कूटर Hero Optima HX लॉन्च कर दिया है। राइडर को आरामदायक सवारी देने और असुविधा से बचाने के लिए Hero ने इसमें एक क्रूज कंट्रोल फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए राइडर एक निरंतर स्पीड पर चल सकते हैं। Hero ने Optima HX की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,580 रुपये रखी है।
Tags: India, Hero Motorcorp, Hero Electric, optima hx
Courtesy: Amar Ujala NEWS
फोटो: BW Businessworld
अपने बिक्री नेटवर्क में जल्द ही विस्तार करेगी हीरो इलेक्ट्रिक
हीरो इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक देश में अपने कुल बिक्री केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 1000 तक करने का फैसला किया है। वर्तमान में हीरो इलेक्ट्रिक के कुल 700 बिक्री केंद्र हैं, अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हीरो को 300 और बिक्री केंद्र खोलने होंगे। पर्यावर्ण के प्रति सजगता और इलेकरिक वाहनों में लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए हीरो इलेक्ट्रिक ने यह फैसला किया है।
Tags: Hero Electric, Electric Vehicles, Automobile, business
Courtesy: PTI