Hero

फोटो: Lokmat News

मनी लॉन्ड्रिंग जांच: ईडी ने की हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत, प्रवर्तन निदेशालय ने आज हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत व्यवस्था के तहत दिल्ली और गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली गई। यह जांच राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की एक व्यक्ति के खिलाफ आपत्ति के बाद हुई है, जो कथित तौर पर पवन मुंजाल का करीबी है। इस पर अघोषित, अपरिचित धन पहुंचाने के आरोप में जांच की गई थी।

मंगल, 01 अगस्त 2023 - 06:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: money laundering probe, ED, conducts raids, Hero MotoCorp, chairman pawan munjal

Courtesy: Navbharat Times

Hero

फ़ोटो: Car&Bike

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई Passion pro XTec बाइक की लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई Passion pro XTec बाइक लॉन्च की दी है। हीरो की ये नई 110cc की सेगमेंट में आएगी। इसकी खास विशेषताओं में से कुछ पर नजर डालें तो इसमें प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक पूर्ण-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, एक रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर, एक लो-फ्यूल इंडिकेटर शामिल हैं। इस बाइक को 74,590 से 78,990 रुपये तक (एक्स शोरूम कीमत) में खरीदा जा सकता है।

रवि, 26 जून 2022 - 05:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hero MotoCorp, Passion Pro Xtech, Launch, 110cc, Bike

Courtesy: Zee News

Hero splendor plus

फ़ोटो: zig wheels

नए रूप रंग में लॉन्च हुई Hero splendor+, जानिए कीमत व फीचर्स

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर मोटरसाइकिल Hero splendor+ एक बार फिर नए रूप रंग में लॉन्च हुई है। नए मॉडल में Hero Splendor+ XTEC में 97.2cc का बीएस-6 इंजन होगा जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। साथ ही कंपनी ने माइलेज को प्राथमिकता देते हुए इसमें अपनी i3S पेटेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। बाइक की कीमत 72,900 रुपए तय की गई है।

शनि, 21 मई 2022 - 12:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Hero MotoCorp, hero splendor plus, Motorcycle

Courtesy: Aajtak

Splendour

फ़ोटो: Bikedekho

Hero Motocorp ने स्प्लेंडर प्लस का xTech वेरिएंट किया लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस का एक्सटेक वर्जन (Hero Splendor XTEC) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें एक इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ आई3एस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है। इस हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक वेरिएंट को 72,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है। 

शुक्र, 20 मई 2022 - 03:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Hero MotoCorp, Splendour, Bike, Xtech

Courtesy: Navbharat Times

hero motocorp

फोटोः DNA India

हीरो मोटोकॉर्प ने फिर बढ़ाई बाइक और स्कूटर की कीमतें

देश की सबसे बड़ी बाइक और स्कूटर की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लागत के असर को कम करने के लिए आने वाले हफ्ते से सभी वाहनों के दाम 3,000 रुपये तक बढ़ा रही है। नई कीमतें सितंबर 20 से लागू की जाएंगी। इससे पहले कंपनी के प्रोडक्ट्स पर जनवरी में 1,500 रुपये और अप्रैल में 2,500 रुपये का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत बढ़ने के कारण लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर  की ओर रूख कर रहे है।

शुक्र, 17 सितंबर 2021 - 06:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Hero MotoCorp, expensive again, Automobile

Hero Glamour Xtec

फोटो: RideApart

कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हीरो ग्लैमर Xtec

हीरो ग्लैमर Xtec को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट्स को बाजार में उतारा है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,900 जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,500 रुपये रखी गई है। हीरो ग्लैमर Xtec गूगल मैप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग और इको मोड जैसे कई फीचर्स से लैस है। इसमें 125सीसी का Xsens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। 

बुध, 21 जुलाई 2021 - 03:25 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Hero MotoCorp, Hero Glamour Xtec, new launch, Automobile

Courtesy: abp News Hindi