Hero Motocorp Electric Scooter

फोटो: Navbharat Times

VIDA ब्रांड नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश करेगी हीरो मोटोकॉर्प

टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने Vida नाम के नए ब्रांड को लॉन्च किया है। ब्रांड के तहत कंपनी अपनी ऑल न्यू विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 1, 2022 को पेश करेगी। इस दिन हीरो मोटोकॉर्प के पूर्व चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल की जयंती भी है। हीरो मोटोकॉर्प भारत के चित्तूर में ग्रीन मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में नए विडा इलेक्ट्रिक मॉडल का निर्माण करेगी। हीरो के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Bajaj Chetak, Ola S1 सिंपल वन, एथर 450एक्स जैसे वाहनों से होगा… read-more

शनि, 05 मार्च 2022 - 08:56 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Hero Motorcorp, new launch, Brands, Vida, Electric Scooter

Courtesy: Jagran News

Hero Optima HX

फोटो: IndiaMart

खास फीचर के साथ लॉन्च हुआ Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर

इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनो की मांग हैं। इसी बीच दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric ने अपना नया स्कूटर Hero Optima HX लॉन्च कर दिया है। राइडर को आरामदायक सवारी देने और असुविधा से बचाने के लिए Hero ने इसमें एक क्रूज कंट्रोल फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए राइडर एक निरंतर स्पीड पर चल सकते हैं। Hero ने Optima HX की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,580 रुपये रखी है।

मंगल, 21 दिसम्बर 2021 - 10:35 AM / by अजहर फारूक

Tags: India, Hero Motorcorp, Hero Electric, optima hx

Courtesy: Amar Ujala NEWS

Bajaj Auto

फोटो: Mint

Hero Motocorp को पछाड़ Bajaj Auto बनी देश की नंबर एक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी

Bajaj Auto नवंबर के महीने में देश में सबसे अधिक मोटरसाइकिल बेचने वाली कंपनी बन गई है। Bajaj ने इस मामले में देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता Hero Motocorp को पछाड़ा है। Bajaj ने नवंबर में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनो मार्केट को मिलाकर 3,38,473 यूनिट्स और Hero ने 3,29,184 यूनिट्स बेची हैं। हालांकि Hero Motocorp मोटरसाइकिल और स्कूटर्स दोनों को मिलाकर बेचने के मामले में अभी भी देश की टॉप कंपनी बनी हुई है।

रवि, 05 दिसम्बर 2021 - 08:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Bajaj Auto, Hero Motorcorp, Most selling

Courtesy: Amar Ujala News

Hero

फोटो: Hindustan Times

Vida नाम से लॉन्च होंगे Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक

Hero Motocorp ने अगले साल लॉन्च होने वाले अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए Vida Electric नाम का ट्रेडमार्क दाखिल किया है। सरकार की ट्रेडमार्क रजिस्ट्री में इसकी पुष्टि हुई है। इसके अलावा हीरो के कई और ट्रेडमार्क दाखिल हुये हैं। इसमें एक ट्रेडमार्क Vida Motorcycle भी दर्ज हुआ है। इसके बाद यह भी माना जा रहा है कि Hero इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने की फिराक में है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी रिमूवेबल हो सकते हैं।

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 04:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Hero Motorcorp, Vida, Electric Vehicles, India

Courtesy: Amar Ujala

Hero motorcorp garden factory
हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर जीता गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दूसरी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है। इस बार कंपनी ने 1,37,775 पौधे लगाकर उनका ऑनलाइन फोटो एल्बम बनाकर यह खिताब जीता है। इससे पहले कंपनी ने इसी वर्ष अगस्त में 1,845 मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर सबसे बड़े मोटरसाइकिल लोगो बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कंपनी ने इसकी जानकारी सितंबर 21… read-more

बुध, 22 सितंबर 2021 - 07:20 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Hero Motorcorp, Guinness World Records, Tree Plantations, Two wheeler

Courtesy: Amar ujala

HERO MOTORCOP

फोटो: BUSINESS STANDARD

रॉयल एनफील्ड के टक्कर में हीरो मोटोकॉर्प जल्द ला रही 500 सीसी की सुपर बाईक

देश की प्रमुख निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अब मिडलवेट बाइक सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। हीरो मोटोकॉर्प और अमेरिकी टू-व्हीलर कंपनी हार्ले डेविडसन के बीच साझेदारी के बाद से एक नए सेगमेन्ट आने की चर्चा हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प मिडलवेट सेग्मेंट में ट्वीन मॉडल बाइक लॉन्च करने की योजना बनाई है। उसके आधार पर BMW G310 R के इंजन व अन्य तकनीक का इस्तेमाल कर टीवीएस के Apache RR 310 का निर्माण हुआ है।

गुरु, 20 मई 2021 - 10:02 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Hero Motorcorp, Harley Davidson, Partnership, Bike

Courtesy: Drive Spark

Hero Motorcop will bring charging feature

फोटो: Indian Foline

हीरो मोटोकॉर्प जल्द लाँन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन:रिपोर्ट

हीरो मोटोकॉर्प भी मार्केट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उतारने का एलान कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प वर्ष 2022 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च के दौरान एक ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ताइवान की कंपनी गोगोरोके साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने वाली है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रुप से कुछ नहीं बताया।

बुध, 12 मई 2021 - 08:35 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Hero Motorcorp, Technology, New feature, Launch

Courtesy: Amarujala News

Hero Motorcop will bring charging feature

फोटो: DRIVE SPARK

हीरो मोटोरकाॅर्प जल्द लाएगी फ्लेक्सिबल चार्जिंग ईकोसिस्टम

हीरो मोटोरकाॅर्प जल्द ही फ्लेक्सिबल चार्जिंग ईकोसिस्टम ग्राहकों के लिए लाने वाली है। फिक्स्ड चार्जिंग स्टेशन के अलावा कंपनी बैटरी स्वैपिंग यूनिट भी उपलब्ध करवाएगी। हीरो ने गोगोरो के बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को भारत में लाने के लिए कंपनी से साझेदारी की है। इसमें गोगोरो सिस्टम को हीरो के चार्जिंग सिस्टम के रुप में बनाया जा सकता है। इसके साथ ही हीरो भारतीय बाजार में अगले साल तक ईवी लाने की योजना पर काम कर रही है।

रवि, 09 मई 2021 - 08:35 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Automobile, Hero Motorcorp, Battery, New feature

Courtesy: Drive Spark

Hero-motocorp-gogoro-tieup

फोटो: Notebook

Hero MotoCorp भारत में लॉन्च करेगी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने ताइवान की गोगोरो इंक के साथ गठजोड़ किया है। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प भारत में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करके गोगोरा के साथ साझेदारी में पहला ई-स्कूटर इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। गोगोरा के साथ साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका व हीरो स्कूटर लॉन्च के साथ ही देश में ई व्हीकल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करना चाहता है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 02:32 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Hero Motorcorp, Taiwan, Gogoro, Partnership, Electric Vehicles

Courtesy: India Tv news

Discount on HarleyDavidson

फोटो: Gaadiwaadi.com

हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन बाइक पर दे रही है डिस्काउंट

हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन बाइक के फैट-बॉय पर 1.85 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये और फैट-बॉय 114 पर 2.25 लाख रुपये से 2.50 लाख रुपये का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। वहीं कम्पनी लो राइडर पर 1.25 लाख रुपये और लो राइडर एस पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। भारत में हार्ले-डेविडसन का कारोबार संभाल रही हीरो मोटोकॉर्प बाइक के 200 मॉडलों पर यह ऑफर दे रही है, जिसमें स्टॉक रहने तक ही यह ऑफर लागू रहेंगे। वहीं आधिकारिक रूप से 11 शहरों में… read-more

मंगल, 30 मार्च 2021 - 09:44 PM / by Shruti

Tags: Harley Davidson, Hero Motorcorp, Discounts, Bikes

Courtesy: Drivs Parks News