फ़ोटो: Opindia
लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड को बड़ी कामयाबी, ज़ब्त की 218 किलो हेरोइन
डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलीजेंस और कोस्ट गार्ड ने लक्षद्वीप के समंदर में एक ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। समंदर में अधिकारियों ने दो नाव ज़ब्त की है, जिसमें 1526 करोड़ के कीमत की 218 किलो हेरोईन ड्रग्स तस्करी की जा रही थी। दरअसल कोस्ट गार्ड को खबर मिली थी कि ड्रग की बड़ी खेंप तमिलनाडु और लक्षद्वीप के समंदर में आने वाली है, जिसके बाद उन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
Tags: Lakshadweep, Narcotics Control Bureau, heroine drug
Courtesy: News18hindi