फोटो: The Hindu Businessline
उत्तराखंड में हुई H3N2 के लिए 2 सकारात्मक मामलों की पुष्टि, हाई अलर्ट पर राज्य स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एच3एन2 वायरस के लिए दो पुरुषों का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिससे अधिकारियों ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुरुषों को सर्दी, खांसी, बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में वे ठीक हो गए। नैनीताल जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने कहा, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं।
Tags: 2 test positive, h3n2, Uttarakhand, health department, High Alert
Courtesy: Times Now News
फ़ोटो: Aajtak
रूस ने यूक्रेन पर दागी मिसाइल, यूक्रेन ने जारी किया एयर अलर्ट
यूक्रेन के दक्षिणपूर्वी शहर ज़ापोरीज्जिया में रूसी सैनिकों ने रिहायशी इलाकों में मिसाइल से अटैक किया है। इस हमले में अब तक 13 लोगों की जान गई है व करीब 90 लोग घायल है। इसमें 11 बच्चे शामिल है। वहीं, रूस के हवाई हमले के बाद यूक्रेन में एयर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज में धमाका हुआ था, जिसके लिए रूस ने यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है।
Tags: Russia, Ukraine, air attack, High Alert
Courtesy: Indiatv
फोटो: Latestly
मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने लंपी वायरस से बचाव के लिए की पशुओं को मुफ्त टीका लगाने की घोषणा: MP
मध्य प्रदेश में बढ़ते लंपी वायरस के मद्देनज़र सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पशुओं को मुफ्त टीका लगाने की घोषणा की है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में के 26 जिलों में लम्पी वायरस फैल चुकी है और कुल 7686 पशु संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5432 पशु इस वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गए लेकिन 101 पशुओं की मौत हो गयी है। सरकार ने वायरस से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है।
Tags: Madhya Pradesh, lumpy virus, spread, High Alert, Free vaccination
Courtesy: News 18
फोटो: Danik Bhaskar
झारखंड के तीन जिलों में सामने आये स्वाइन फ्लू के 4 मामले
झारखंड के तीन जिलों में स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आये हैं। स्वाइन फ्लू के ये चार मामले बोकारो, रांची और गिरिडीह जिलों में दर्ज किये गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एमडी डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया बताया कि स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सभी सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है।
Tags: swine flu, reported, Jharkhand, health department, High Alert
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: Latestly
नोएडा ट्विन टावर विध्वंस के मद्देनज़र स्वास्थ्य आपातकाल के लिए आज 'हाई अलर्ट' पर अस्पताल
सुपरटेक ट्विन टावरों के विध्वंस से उत्तर प्रदेश के नोएडा में धूल के कारण वायु प्रदूषण पैदा होने की आशंका है। ऐसे में सेक्टर 93ए के पास के अस्पताल किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जेपी अस्पतालों ने कहा, "हम आज के विध्वंस के लिए तैयार हैं। हमने आठ आपातकालीन विभाग बेड, 12 आईसीयू बेड समर्पित किए हैं। सभी आवश्यक दवाओं और उपकरणों से लैस एक एसीएलएस एम्बुलेंस किसी भी दुर्घटना के लिए स्टैंडबाय पर होगी।"
Tags: Noida Twin Tower, demolition, Hospitals, High Alert, health emergency
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Zoom News
दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच मनेगा स्वतंत्रता दिवस, सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम
आजादी के 75वें वर्ष की खुशी मनाने के लिए देश भर में तैयारी की गई है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके के लिए दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा के लिए 1000 कैमरों का उपयोग किया जाएगा, जिनकी मदद से लाल किले तक जाने वाले विशेष रूट पर नजर रखी जाएगी। लाल किले के आसपास पतंगबाजी करने पर भी रोक लगाई गई है। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान स्क्रीनिंग कड़ी करने को कहा है।
Tags: redfort, Independence Day, Security Forces, High Alert
Courtesy: ndtv
फोटो: Navbharat Times
देश में बढ़ते मंकीपॉक्स मामलों के मद्देनज़र ओडिशा ने सभी जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
देश में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बीच ओडिशा सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। ओडिशा के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. निरंजन मिश्रा ने जुलाई 27 को कहा कि सभी जिलों को उच्च जोखिम वाले देशों की यात्रा के इतिहास वाले लोगों पर नजर रखने और सतर्क रहने के लिए सलाह जारी की गई है। मिश्रा ने कहा, "भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आए हैं। सभी राज्यों के लिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है।
Tags: Monkeypox, Odisha, guidelines, High Alert
Courtesy: India News
फ़ोटो: Prabha Sakshi
उदयपुर हत्याकाण्ड के बाद यूपी में हाई एलर्ट, एडीजी लॉ ने कहा कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थक की निर्मम हत्या की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उकसावे वाली या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Tags: rajsthan, Udaypur, Nupur Sharma, UP, High Alert
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Punjab Kesari
कानपुर में संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
कानपुर में जून तीन को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद किसी भी हिंसक घटना को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने पहले से तैयारी की है। कानपुर में संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी लगाए गए हैं। यतीमखाने इलाके में पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाने के लिए फ्लैग मार्च किया। शहर में सीआरपीएफ की 10 एवं आरपीएफ की 3 कंपनियों को तैनात किया गया है।
Tags: Kanpur Violence, High Alert, friday prayers, flag march
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Hindustan Times
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में हाईअलर्ट
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में पुलिस हाईअलर्ट पर आ गई है। हर जगह नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बिना नंबर वाली गाड़ियों पर सख्त नजर रख रही है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। बता दें कि सिद्धू मुसेवाला को मारने आरोपी बोलेरो से आए थे। हत्या के बाद आरोपी ऑल्टो कार छीन कर फरार हुए थे।
Tags: sidhu musewala, Sidhu Moose Wala, High Alert
Courtesy: AajTak News