Kanpur Violence

फोटो: Punjab Kesari

कानपुर में संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कानपुर में जून तीन को हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद किसी भी हिंसक घटना को रोकने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने पहले से तैयारी की है। कानपुर में संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी लगाए गए हैं। यतीमखाने इलाके में पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाने के लिए फ्लैग मार्च किया। शहर में सीआरपीएफ की 10 एवं आरपीएफ की 3 कंपनियों को तैनात किया गया है। 

शुक्र, 10 जून 2022 - 04:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Kanpur Violence, High Alert, friday prayers, flag march

Courtesy: Times Now Hindi

high alert in ambala

फोटो: Hindustan Times

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में हाईअलर्ट

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अंबाला में पुलिस हाईअलर्ट पर आ गई है। हर जगह नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बिना नंबर वाली गाड़ियों पर सख्त नजर रख रही है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। बता दें कि सिद्धू मुसेवाला को मारने आरोपी बोलेरो से आए थे। हत्या के बाद आरोपी ऑल्टो कार छीन कर फरार हुए थे।

मंगल, 31 मई 2022 - 11:40 AM / by रितिका

Tags: sidhu musewala, Sidhu Moose Wala, High Alert

Courtesy: AajTak News

Yasin Malik

फ़ोटो: Hindustan times

यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा के बाद दिल्ली व श्रीनगर में हाई अलर्ट

कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग व दो अन्य मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, जिसके बाद दिल्ली और श्रीनगर में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अलर्ट दिया गया है कि मलिक की सजा के विरोध में दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमला हो सकता है। पुलिस ने कड़े इंतजाम किए है व सघन चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है।

गुरु, 26 मई 2022 - 09:15 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Yasin Malik, life imprisonment, High Alert

Courtesy: Amar ujala

Corona Virous In China

फोटो: Punjab Kesari

कोविड-19: शंघाई में एक दिन में 39 लोगों की मौत के बाद बीजिंग में जारी हुआ हाई अलर्ट

चीन की राजधानी बीजिंग के शंघाई में कोविड-19 के कारण 39 मौतें होने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह आंकड़ा वर्तमान के दौरान एक दिन में सबसे अधिक है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अप्रैल 24 को बताया, चीन के शंघाई ने शनिवार को 21,796 मामले दर्ज किए, जिनमें 1,566 मरीजों में कोविड के लक्षण हैं, जबकि अन्य मामलों में मरीजों में रोग के कोई लक्षण नहीं हैं। इनमे से अधिकतर मामले शंघाई से हैं।

सोम, 25 अप्रैल 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: covid19 pandemic, China, beijing, High Alert

Courtesy: Navbharat Times

Bhopal Police On High Alert On Hanuman Jayanti

फोटो: India TV News

हनुमान जयंती के अवसर पर भोपाल पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट, ड्रोन से की जाएगी जुलूस की निगरानी

खरगोन रामनवमी हिंसा के बाद, भोपाल पुलिस ने अप्रैल 16 को हनुमान जयंती के जुलूस के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन से इसकी निगरानी की जाएगी। भोपाल पुलिस आयुक्त, मकरंद देवस्कर ने एएनआई से कहा, ड्रोन के अलावा, पुलिस विभाग ने जुलूस पर नजर रखने के लिए एक बड़ा पुलिस बल तैनात किया है। उन्होंने कहा, अतिरिक्त वीडियो कैमरों और ड्रोन के माध्यम से भी जुलुस  की निगरानी की जाएगी।

शनि, 16 अप्रैल 2022 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Madhya Pradesh, bhopal police, High Alert, Hanuman Jayanti

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Tight Security Arrangements In Maharashtra Ahead Of Upcoming Festivals

फोटो: Evening News

महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के बीच हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल

आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की झड़प और धार्मिक हिंसा से बचने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने राज्य में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है। इस संबंध में, राज्य के संवेदनशील जिलों सहित लगभग दो लाख पुलिस कर्मी, 38,000 होमगार्ड और राज्य पुलिस बल (एसपीएफ) की 100 कंपनियां हाई अलर्ट पर हैं। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने उसी के संबंध में आदेश जारी किए।

गुरु, 14 अप्रैल 2022 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Maharastra, tight security arrangements, High Alert, upcoming festivals

Courtesy: Janta Se Rishta

Cyclone Gulab

फोटो: AajTak

ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवात गुलाब के कहर से हुई तीन लोगों की मौत

चक्रवात गुलाब के कहर से सितंबर 26 को ओडिशा और आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई। ओडिशा के गंजम जिले में एक व्यक्ति के बह जाने तथा आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले से दो मछुआरों की मौत की जानकारी मिली है। साथ ही अधिकारी द्वारा एक मछुआरे के लापता हो जाने की पुष्टि भी की गई है। चक्रवात को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिकरण आयुक्त द्वारा कई क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सोम, 27 सितंबर 2021 - 12:35 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: cyclone, Odisha, cyclone gulab, High Alert

Courtesy: Hindustan news

Cyclone

फोटो: India TV

ओडिशा के सात जिलों में चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के चलते जारी किया गया हाई अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग द्वारा सितंबर 24 को ओडिशा में चक्रवाती तूफान के चलते सात जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। तूफान से बचाव के लिए सरकार द्वारा सातों जिलों में आपदा से निपटने के लिए कई बचाव दल सहित दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय मोहपात्र द्वारा चक्रवाती तूफान के प्रभाव से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने की बात कही गई है।

रवि, 26 सितंबर 2021 - 09:30 AM / by मेघा गुप्ता

Tags: Odisha, High Alert, cyclone, Bay of Bengal

Courtesy: Hindustan

Captain Amarinder Singh

फोटो: Newstrack

पंजाब में जारी हुआ हाई अलर्ट, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तेल टैंकर ब्लास्ट करना चाहते थे आतंकी

पिछले 40 दिनों में चौथा आतंकी मॉड्यूल पकड़े जाने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कथित तौर पर आतंकी मॉड्यूल को संचालित कर रही थी। खुलासे के बाद पता चला कि तेल टैंकर को आईईडी टिफिन बम से उड़ाने की साजिश रची गई थी। अजलाना थाने में एक सिख आतंकवादी और एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी समेत पाकिस्तान स्थित दो आतंकवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 11:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Captain Amarinder Singh, panjab, High Alert

Courtesy: Prabhat Khabar

Kabul Airport

फोटो: Wikimedia

अमेरिका और सहयोगियों ने दी काबुल हवाईअड्डे पर आतंकी हमले के "उच्च खतरे" की चेतावनी

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने काबुल हवाईअड्डे पर लोगों की भीड़ के बीच चेतावनी दी है कि यहाँ आतंकवादी हमले का "उच्च खतरा" है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के विभाग ने कहा, "काबुल हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्रा न करें। यदि आप हवाई अड्डे के क्षेत्र में हैं, तो सुरक्षित स्थान पर जाएं और आगे की सलाह की प्रतीक्षा करें।" अमेरिकी विदेश विभाग ने एबी गेट, ईस्ट गेट या नॉर्थ गेट पर मौजूद लोगों को जाने को कहा है।

गुरु, 26 अगस्त 2021 - 10:10 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Kabul Airport, high threat of terror attack, High Alert

Courtesy: Latest News