super high rise buildings

फोटोः Navbharat Times

चीन में 'सुपर हाई-राइज बिल्डिंग' के निर्माण पर लगी रोक

चीन सरकार द्वारा चीन में 'सुपर हाई-राइज बिल्डिंग' के निर्माण में प्रतिबंध लगा दिया गया है। सरकार के अनुसार जिन शहरों की आबादी 30 लाख से कम है वहां 150 मीटर एवं ज्यादा आबादी वाले शहरों में 250 मीटर तक की इमारतें बन सकती है। चीन में पिछले कुछ दिनों से ऊंची इमारतों के खिलाफ लगातार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इमारतों की जांच के बाद उन्हें सुरक्षित स्थिति में नहीं पाया गया जिसके कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा। 

शनि, 30 अक्टूबर 2021 - 05:05 PM / by Surbhi Shaw

Tags: high buildings, China, ban on super high rise buildings, tallest building

Courtesy: News Nationtv