फोटो: Punjab Kesari
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला: हाई कोर्ट ने जारी किया मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस
आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया। जांच एजेंसी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय देते हुए, न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने मामले को 20 अप्रैल को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। सिसोदिया के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने कहा, "इस मामले में मेरे अलावा सभी को जमानत दे… read-more
Tags: Delhi Excise Policy Scam, High Court, Issues Notice, CBI, Manish Sisodia, Bail Plea
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Indian express
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद में कोर्ट के फैसले से नाखुश मुस्लिम पक्ष, करेंगे ऊपरी अदालत में अपील
वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के श्रृंगार गौरी विवाद में कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष के हित में सुनाए गए फैसले से मुस्लिम पक्ष नाराज़ हो गया है। मुस्लिम पक्ष के वकील मो. रईस, मुमताज अहमद व मेराजुद्दीन ने फैसले को अन्याय बताते हुए कहा है कि हम फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योंकि अदालत ने संसद में पारित कानून को दरकिनार कर फैसला दिया है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने भी फैसले को गलत ठहराया है।
Tags: Gyanvapi masjid, Varanasi Court, High Court, Radical muslims
Courtesy: Live hindustan
फोटो: DNA India
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्मृति ईरानी के बेटी के रेस्टोरेंट पर कहा- इनके नाम पर कोई लाइसेंस जारी नहीं
दिल्ली हाईकोर्ट ने गोवा में स्थित सिली सोल्स कैफे एंड बार नामक रेस्त्रां के संबंध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या उनकी बेटी के पक्ष में कभी भी कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया। अदालत ने स्मृति ईरानी द्वारा दायर दीवानी मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और डिसूजा को समन जारी करते हुए यह टिप्पणी की। ईरानी ने मानहानि के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की है।
Tags: Delhi, High Court, licence, smriti irani
Courtesy: Jagran
फोटो: Any Tv News
लखीमपुर हिंसा के मामले में अभियुक्त आशीष मिश्रा की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रदद् की जमानत याचिका
लखीमपुर हिंसा के मामले में अभियुक्त आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। यानी आशीष मिश्रा को अभी जेल में ही रहना होगा। हाईकोर्ट ने सख़्त टिप्पणी करते हुए कहा कि लखीमपुर मामले में 4 किसान मरे। आरोपी की गाड़ी वहां मौजूद थी, यह सबसे बड़ा तथ्य है।
Tags: lakhimpur kheri violence case, High Court, Bail, ashish mishra
Courtesy: News18
फ़ोटो: India Today
ज्ञानवापी में मिले ढांचे की जांच कराने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वाराणसी के ज्ञानवापी मामले को लेकर दायर एक याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। ज्ञानवापी में मिले ढांचे की जांच कराने की मांग वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। आदेश जस्टिस राजेश सिंह चौहान, जस्टिस सुभाष और विद्यार्थी की पीठ ने दिया। दाखिल याचिका में मांग की गई है कि आयोग अध्ययन कर तय करे कि यह संरचना शिवलिंग है या फव्वारा। कोर्ट ने विस्तृत आदेश बाद में जारी करने को कहा है।
Tags: High Court, Lucknow Bench, Gyanvapi, PIL
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Outlook
दिल्ली हाईकोर्ट ने कुतुब मीनार में मौजूद मस्जिद में नमाज पढ़ने की मांग वाली याचिका की सुनवाई से इनकार
दिल्ली हाईकोर्ट ने कुतुब मीनार परिसर में मौजूद मुगल मस्जिद में नमाज पढ़े जाने की इजाजत की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। बता दें कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने मई 13 को नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी थी। इसके खिलाफ मस्जिद कमेटी की मैनेजमैंट कमेटी ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। कमेटी के वकील की ओर से याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी।
Tags: Delhi, High Court, ASI, Mosque Commitee
Courtesy: News18
फ़ोटो: BBC
पंजाब सरकार ने 420 VIP की सुरक्षा की बहाल, हाई कोर्ट की फटकार के बाद पलटा फैसला
पंजाब में वीवीआईपी की सिक्योरिटी वापस लिए जाने को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सरकार से जवाब मांगा था। जिसमें आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के सामने आप सरकार ने सभी 424 लोगों की सुरक्षा वापस दिए जाने की बात कही है। पंजाब सरकार ने आज कहा कि 420 से अधिक वीवीआईपी के लिए सुरक्षा कवर 7 जून से फिर से बहाल कर दिया जाएगा।
Tags: Punjab, AAP, High Court, VIP, Security
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Times Now
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जज करेंगे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच
पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश के तहत न्यायिक आयोग का गठन करने की घोषणा की गई है। भगवंत मान ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजान देने वाल जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
Tags: Siddhi Moosewala, High Court, Chandigarh, Assasination
Courtesy: News18
फ़ोटो: Live Law
हाईकोर्ट ने ताजमहल के 22 कमरों को खुलवाने की मांग, कोर्ट ने लगाई फटकार
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आगरा के ताजमहल में बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इस मामले में कड़ी फटकार भी लगाई है। न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने याचिका पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत ऐसा आदेश पारित नहीं कर सकती है।
Tags: High Court, Agra, Taj Mahal, Legal
Courtesy: Aaj tak
फ़ोटो: Toi
आयकर विभाग के अधिकारी अब छोटे करदाताओं को शो कॉज नोटिस नहीं जारी करेंगे
आयकर विभाग के अधिकारी अब छोटे करदाताओं को शो कॉज नोटिस नहीं जारी करेंगे। विभाग ने फील्ड ऑफिसेज से कहा है कि वह 2012-13 से लेकर 2014-15 तक के कारोबारी साल के लिए एसेसमेंट नोटिस न जारी करें।हालांकि, टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट को फिर से खोलने के लिए कई नोटिस भेजे, जो 3 साल से भी ज्यादा पुराने हैं। इन नोटिसों को तब कई हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
Tags: Income Tax, Supreme Court, High Court
Courtesy: Jagran