फोटो: Zee News
बीए.5 वेरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के डॉक्टर द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक बाइडेन कोरोना वायरस के एक अत्यधिक संक्रामक सब वेरिएंट बीए.5 से संक्रमित सकते हैं। डॉक्टर ने कहा कि बाइडेन की सेहत में सुधार आ रहा है। व्हाइट हाउस के डॉक्टर केविन ओकॉनर ने जुलाई 23 को जानकारी देते हुए बताया कि बाइडेन में अभी भी गले में खराश, नाक बहना, खांसी और शरीर में दर्द के लक्षण नज़र आ रहे हैं।
Tags: highly contagious subvariety, joe bidens, Coronavirus
Courtesy: News Today Network