Abtaha maqsood played a match with hijab

फ़ोटो: Crictracker

स्कॉटलैंड की अबताहा मक़सूद बनी मुस्लिम महिलाओं के लिए मिसाल

इंग्लैंड में खेले जा रहे 100 बॉल टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की लेग स्पिनर अबताहा मक़सूद सुर्खियों में बनी हुई है। बर्मिंघम फीनिक्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेले गए मुकाबले में सब लोग तब हैरान रह गए जब अबताहा मकसूद हिजाब पहन कर बॉलिंग के लिए आईं। अबताहा मुस्लिम महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गईं। देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं। अबताहा ने इस मुकाबले में 5 गेंदों पर 7 रन… read-more

रवि, 25 जुलाई 2021 - 02:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: The hundred, Scotland, abtaha maqsood, Hijab

Courtesy: Zee News

Burkha

फ़ोटो: Indian Express

स्विजरलैंड: सार्वजनिक जगहों पर बुर्क़े व नक़ाब पर लगी पाबंदी, वोटिंग के तहत हुआ फैसला

स्विजरलैंड ने एक अहम फैसला लेते हुए देश में बुर्क़े व नकाब से चेहरा ढ़कने पर पाबंदी लगा दी है। यह फैसला जनमत संग्रह से लिया गया है जिसमें 51% जनता ने फैसले के पक्ष में वोट दिया था। अब इस फैसले के बाद सभी सार्वजनिक स्थान जैसे रेस्त्रां, खेल मैदान, परिवहन साधनों या सड़कों पर चलते समय बुर्के व नकाब पर पाबंदी लग जायेगी। बता दें कि इससे पूर्व फ्रांस, बेल्जियम और ऑस्ट्रिया भी बुर्के व नकाब से चेहरा ढ़कने पर पाबंदी लगा चुका है।

सोम, 08 मार्च 2021 - 11:28 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Switzerland, Hijab, MUSLIM, Muslim woman

Courtesy: Live Hindustan