फोटो: Lokmat News
खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिस्बेन में की हिंदू मंदिर में तोड़फोड़: ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में आज हिंदू मंदिर की तोड़फोड़ की एक और घटना की सूचना मिली। ब्रिसबेन के बरबैंक उपनगर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (मंदिर) को खालिस्तानी समूहों द्वारा तोड़ दिया गया, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय को परेशानी हुई। स्थानीय सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि, जनवरी और फरवरी में विभिन्न प्रयासों के बाद तोड़फोड़ का यह पांचवां प्रयास है। हिंदू मानवाधिकार निदेशक, सारा एल गेट्स ने इन हमलों… read-more
Tags: Australia, hindu temple, Brisbane, khalistan supporters, anti india slogans
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Outlook india
बांग्लादेश: ब्रिटिश काल के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, आधा किलोमीटर दूर फेंका मूर्ति का सिर
पड़ोसी देश बांग्लादेश से एक बार फिर हिंदू संस्कृति के खिलाफ एक मामला सामने आया है जिसमें झेनैदाह जिले के दौतिया गांव में ब्रिटिश काल के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने देवी मां की मूर्ति के सिर को तोड़ दिया है और मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर दूर फेंककर फरार हो गए है।अक्टूबर 7 की मध्यरात्रि करीब 4 बजे हुए इस तोड़फोड़ में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
Tags: Bangladesh, hindu temple, destroyed, british rule
Courtesy: Indiatv
फोटो: Zee News
दुबई में बने नए हिंदू मंदिर का हुआ उद्घाटन, दशहरे से लोग कर सकेंगे दर्शन
संयुक्त अरब अमीरात में दुबई के जेबेल अली में हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया गया है। दशहरे से एक दिन पूर्व महानवमी के मौके पर इस मंदिर को खोला गया है। हालांकि मंदिर में श्रद्धालु दशहरे के दिन से दर्शन कर सकेंगे। ये मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है। इस मंदिर में कुल 16 भगवानों की मूर्तियां है। इस मंदिर को सुबह 6.30 बजे से शाम आठ बजे तक खोला जाएगा। संभावना है कि मंदिर में रोज 1000 से 1200 श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे।
Tags: dusshera, hindu temple, Dubai
Courtesy: Amar Ujala
फ़ोटो: Hindustan times
बर्मिंघम में मंदिर के बाहर मुस्लिम समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात
इंग्लैंड के बर्मिंघम में हिंदू मुस्लिम विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है और अब बर्मिंघम स्थित स्मेथविक में एक दुर्गा मंदिर के बाहर करीब 200मुस्लिम प्रदर्शनकारी पहुंचे है। जानकारी है की यह विरोध प्रदर्शन एक कार्यक्रम के दौरान किया जा रहा है जिसमें कई मुस्लिम युवकों को मंदिर की दीवार चढ़ते भी देखा गया है।प्रशासन ने मामले को देखते हुए मंदिर के अंदर भारी पुलिस बल तैनात किया है और साथ ही प्रदर्शनकारियों को चेतावनी भी दी है।
Tags: England, violence, hindu temple, Protests
Courtesy: Zeenews
फोटो: News24 Hindi
ब्रिटेन में उपद्रवियों ने शिव मंदिर में की तोड़फोड़, पुलिस ने शुरू की जांच
इंग्लैंड के लिस्टर शहर में दो समुदायों के बीच तनाव हो गया है। यहां सितंबर 19 को शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। इस दौरान मंदिर पर लगे भगवा झंडे को भी उतारकर फेंक दिया गया है। पुलिस ने जांच करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि एशिया कप में हुए मैच के बाद से ही दो समुदायों में तनाव का माहौल है।
Tags: Britain, hindu temple, Bhagwa
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Hindustan times
बाढ़ में हिंदू मंदिर बने मुस्लिम परिवारों के लिए पनाहगाह: पाकिस्तान
पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही के बीच हर व्यक्ति इस आपदा में पीड़ितों की मदद कर रहा है। वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बलूचिस्तान के एक छोटे से गांव में स्थित हिंदू मंदिर ने पीड़ितों के लिए दरवाज़ा खोला है और पनाहगाह पर बन गया है। जानकारी है कि कच्छी जिले के जलाल खान गांव में स्थित इस मंदिर के प्रशासन ने करीब 300 पीड़ितों के ठहरने के साथ साथ उनके भोजन व अन्य जरूरती समान की भी मदद की है।
Tags: Pakistan, Floods, hindu temple, helping hands
Courtesy: Live hindustan
फोटो: India TV News
मेंगलुरु के पास मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान मिला हिंदू मंदिर जैसा ढांचा: कर्नाटक
मेंगलुरु के बाहरी इलाके में अप्रैल 22 को एक पुरानी मस्जिद के नीचे एक हिंदू मंदिर जैसी वास्तुशिल्प डिजाइन की खोज की गई। मेंगलुरु के मलाली में जुमा मस्जिद में नवीनीकरण कार्य के दौरान यह विकास सामने आया। अब, लोगों का कहना है कि इस जगह पर एक हिंदू मंदिर होने की पूरी संभावना है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं ने अपील की है कि जिला प्रशासन से दस्तावेजों के सत्यापन तक काम रोक दिया जाए।
Tags: Karnataka, hindu temple, structure, Mosque
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: The Economic Times
तिरुपति मंदिर में अब दर्शन करने के लिए लेना होगा टोकन
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने आंध्र प्रदेश में स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में यानी तिरुपति मंदिर में अब दर्शन करने से पहले स्लॉट बुक करना होगा। हर महीने के लिए अब 4,60,000 टिकट जारी किए जाएंगे। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जनवरी महीने से टोकन दिए जाएंगे, जिनको जारी करना शुरु कर दिया गया है। मंदिर में दर्शन करने वालों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
Tags: Tirupati, hindu temple, Andhra Pradesh
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: India Today
प्रवीण तोगड़िया का सरकार पर हमला, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर नही मंदिर भी बनवाना पड़ेगा
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिसंबर 14 को आगरा में हिंदुत्व के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर सरकार नही बल्कि सुप्रीम कोर्ट की वजह से बना है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने से काम नही होने वाला है। सरकार बहुमत में है। कानून बनाकर काशी में ज्ञानवापी मस्जिद में कैद माँ श्रृंगार गौरी को मुक्त कराये। मथुरा और काशी में भैरो जी का मंदिर बनवाये तभी संतुष्टि होगी।
Tags: Praveen togariya, BJP, Kashi Vishvanath Corridor, hindu temple
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: News 18
दिल्ली में आज से खुल रहे हैं धार्मिक स्थल,सरकार ने जारी की गाइडलाइन
दिल्ली सरकार ने कोरोना नियमों का चरणबद्ध तरीके से पालन करते हुए अक्टूबर दो से धार्मिक स्थलों के खोले जाने की अनुमति दे दी है। नियमों के अनुसार श्रद्धालुओं के बीच छह फीट की दूरी अनिवार्य होगी, तथा मंदिर परिसर में बड़ी सभाओं के आयोजन होने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना को देखते हुए धार्मिक स्थल के अंदर प्रसाद वितरण एवं पवित्र जल के छिड़काव को सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।
Tags: Delhi Government, hindu temple, devotees, Covid-19 guidelines(43)
Courtesy: Amar Ujala News