Detergent

फोटो: Walk Through India

महंगे हुए साबुन और सर्फ, 20 फीसदी तक बढ़ी कीमतें

जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ रही है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने साबुन और सर्फ पर पैसे बढ़ाने का फैसला लिया है। व्हील, रिन, लाइफबॉय और पीयर्स समेत कंपनी ने इनकी कीमतों में 20 फीसदी का इजाफा किया है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से ये इजाफा किया गया है। इनकी कीमतों में पहले के मुकाबले करीब दो से लेकर सात रुपये तक का इजाफा हुआ है।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 03:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Hindustan Unilever, soap, Detergent

Courtesy: ABP News

Hindustan Unilever

फोटो: Hindutan Unilever Limited

हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी ने बढ़ाए रोजमर्रा सामानों के दाम

जाने माने एफएमसीजी ब्रांड हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने अपने रोजमर्रा के सामान के दामों में वृद्धि की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा डिटर्जेंट और साबुन के बड़े पैकेट के दामों में 14 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है। वहीं छोटी पैकेजिंग वाले डिटर्जेंट और साबुन के वजन में कटौती की गई है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 09:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Hindustan Unilever, Price Hike, business

Courtesy: Dainik Bhaskar

Sensex

फोटो: The Indian Express

सेसेक्स में गिरावट से 10 कंपनियों को हुआ नुकसान

सेंसेक्स के 1,33,433.64 रुयये नीचे आने से टॉप 10 कंपनियों में से हिन्दुस्तान यूनिलिवर को पिछले हफ्ते सबसे अधिक घाटा हुआ। कंपनी का बाज़ार 34,914.58 रुपये कम होकर 5,42,292 रह गया। बाम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज में 953.58 अंक की गिरावट आई, जिसके कारण टाटा कम्पनी, रिलायस, इन्फोसिस समेत 7 बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा। रिलायंस इन्डसट्रीज़ का अंक 18,764.75 से 12,07,283.32 पर रुक गया। आखिर में रिलायंस ने फायदे में, टॉप कंपनी का दर्जा हासिल किया।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 08:46 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, business, Hindustan Unilever, Reliance Industries

Courtesy: Dainik Jagran