फोटो: GSMArena
Nokia ने पेश किया अपना सस्ता बजट स्मार्टफोन Nokia C01 Plus
Nokia ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia C01 को रूस में लॉन्च कर दिया है। नए स्मार्टफोन की कीमत 6,600 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन में UNISOC SC9863A प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Nokia C01 में 5.45 इंच का HD+ LCD डिसप्ले दिया गया है। स्मार्टफोन के कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें रियर और सेल्फी दोनो में 5MP का कैमरा देखने को मिलेगा।
Tags: Nokia, hmd global, Nokia c01, new smartphone
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: 91Mobiles
जून 11 को पेश होगा Nokia C20 Plus बजट स्मार्टफोन
Nokia का एक और दिलचस्प स्मार्टफोन Nokia C20 Plus जून 11 को लॉन्च होने वाला है। खबरों के मुताबिक C20 Plus एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा जिसमें Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया जा सकता है। बता दें, स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ नए नोकिया लाइट ईयरबड्स भी लॉन्च कर सकती है।
Tags: Nokia Phones, hmd global, new smartphone, Nokia C20 plus
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Gizmochina
Nokia C20 Plus और C30 होंगे HMD ग्लोबल की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन
खबरों के मुताबिक Nokia C20 का अपग्रेडेड वर्जन Nokia C20 Plus लॉन्च करने वाली है। नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड होगा, जिसमें Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया जा सकता है। Plus वर्जन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। बात करें कैमरा की तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। बता दें, इसके साथ ही Nokia C30 भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 9 हजार रूपये हो सकती है।
Tags: Nokia Phones, Nokia, hmd global, new smartphone
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Navbharat Times
Nokia अप्रैल 8 को लॉन्च कर सकता है G सीरीज के स्मार्टफोन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global अप्रैल 8 को लॉन्च इवेंट करने जा रही है। जो भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। खबरों की माने तो इस इवेंट में कंपनी G सीरीज के Nokia G10 और Nokia G20 मार्केट में उतार सकती है। इसके अलावा Nokia X10 और Nokia X20 के लॉन्च होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।बात करें स्पेसिफिकेशन की तो Nokia X सीरीज के दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं G सीरीज में 4G Volte मिलेगा।
Tags: hmd global, Nokia, Nokia G20, Nokia G10
Courtesy: Abplive
फोटो: Pricepony
Nokia लॉन्च करेगा अपना सबसे सस्ता 5G फोन
HMD ग्लोबल ने अप्रैल 8 को होने वाले मोबाइल फोन लॉन्च इवेंट का एलान कर दिया है। खबरों की मानें तो इस इवेंट में नोकिया अपनी X सीरीज के दो फोन Nokia X10 और X20 5G लॉन्च करने वाला है। फोन में कई शानदार फीचर दिए गए हैं जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5G चिपसेट, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज शामिल हैं। ये फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और सैंड कलर वेरिएंट में आयेंगे। भारत में Nokia X10 की क़ीमत 26,000 रुपये तो वहीं X20 5G की 30,000 रुपये कीमत रखी जाएगी।
Tags: Nokia, hmd global, Smartphones, 5G
Courtesy: News18
फोटो: News 18
भारत में लॉन्च हुआ नोकिया कंपनी का बजट स्मार्टफोन 3.4
HMD Global कंपनी ने बजट स्मार्टफोन Nokia 3.4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन की खासियत यह है कि यह सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जाएगा, जिसकी कीमत कुल 11,999 रुपये तय की गई है। नोकिया कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से लोग इस फ़ोन की प्री बुकिंग फरवरी 10 से कर सकेंगे। नोकिया का यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन Charcoal Dusk और Fjord में उपलब्ध किया जाएगा।
Tags: Nokia, Nokia 3.4 Smartphone, Budget Smartphone, hmd global
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: Nokia
नोकिया के कारण रीशूट हो रही है जेम्स बांड की नई फिल्म 'नो टाइम टू डाई'
नोकिया की पैरेंटल कंपनी HMD Global ने बहुत पहले यह जानकारी दी थी कि जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म में नोकिया 8.3 5जी फोन दिखेगा इसके अलावा एडिडास के जूते, Bollinger शैंपेन और ओमेगा घड़ी को भी दिखाया जाना था। फिल्म में अलग-अलग ब्रैंड्स के कई प्रोडक्ट्स दिखाए गए हैं। पहले यह फिल्म 2019 में आने वाली थी लेकिन अब दो साल बीत चुके हैं और फिल्म में दिखाए गए गैजेट्स भी आउटडेटेड हो गए हैं। जिस कारण से कंपनियां चाहती हैं कि नए प्रोडक्ट को फ़िल्म में… read-more
Tags: James Bond, Nokia, hmd global, Adidas
Courtesy: Hindustan