holi skin care

फोटो: Urban Company

होली खेलने से पहले इन टिप्स से करें स्किन की देखभाल

होली पर रंगों के प्रभाव से स्किन को बचाने के लिए धूप में निकलने से 20 मिनट पहले 20 एसपीएफ की सनस्क्रीन हाथ, पैर, गर्दन पर लगाएं। सेंसिटिव या ड्राई स्क्रिन होने पर अच्छा मॉइश्चराइजर भी इस्तेमाल करें। होली खेलने से पहले बालों में कंडीशनर और हेयर सीरम लगाएं, जिससे कलर के हार्मफुल प्रभाव से बचाव होगा। नाखून बचाने के लिए ट्रांसपेरेंट कलर अप्लाई करें। होठों पर भी एनस्क्रीन युक्त लिपबाम लगाकर होली खेलें।

शुक्र, 18 मार्च 2022 - 10:01 AM / by रितिका

Tags: holiday special, skin care, Skin Protection, holi

Courtesy: Navbharat Times

Yogi adityanath

फ़ोटो: Zee business

टीकाकरण के लिए सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों को छुट्टी देगी योगी सरकार

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आदेश दिया है कि कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम के तहत टीकाकरण के लिए सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों को एक दिन का अवकाश दिया जाए। प्राइवेट सेक्टर में कर्मचारियों की छुट्टी की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर एक दिन का अवकाश अनुमन्य किया जाए। बता दें कि कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम में टीकाकरण के लिए अवकाश देने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा।

बुध, 31 मार्च 2021 - 09:18 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Yogi Adityanath, Covid-19 Vaccination, holiday special

Courtesy: Live hindustan

Holi

फ़ोटो: Pinterest

बक्सर के सोवा गांव में होली के दिन मांसाहार से परहेज़ करते है लोग

होली के दिन की खास प्रथा की बात आएगी तो बक्सर के सोवा गांव का नाम जरूर आएगा जिसमें होली के दिन गांव के सभी लोग मांसाहार से परहेज़ करते है। होली के दिन सभी ग्रामवासी नए कपड़े पहन कर गुलाल व अबीर के साथ गांव के पूरब स्थित पौराणिक बाबा भूवरनाथ शिव मंदिर में अबीर चढ़ाते हैं और फिर उसके बाद आपस में रंग गुलाल खेलते है। गांव के गुपेश्वर यादव व अन्य लोगों ने बताया कि उनकी यह प्रथा सभ्यता और संस्कृति को मजबूती प्रदान करती है।

सोम, 29 मार्च 2021 - 03:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: holi, buxur, holiday special

Courtesy: Live Hindustan