Bank Holidays

फोटो: DNA India

जनवरी के महीने में 17 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

वर्ष 2022 में जनवरी में देशभर के अलग अलग राज्यों में बैंक कुल 17 दिनों तक बंद रहेंगे। जनवरी एक, जनवरी तीन, जनवरी चार, जनवरी 11, जनवरी 12, जनवरी 14, जनवरी 15, जनवरी 18, जनवरी 26, जनवरी 31 को बैंक में छुट्टी होगी। ऐसे में वर्किंग डेज मात्र 14 दिनों का ही होगा। जिन दिनों पर बैंक का अवकाश होगा उन दिनों पर उपभोक्ता बैंक संबंधित कोई काम जैसे वित्तीय या गैर वित्तीय लेन देन नहीं कर सकेंगे।

शनि, 01 जनवरी 2022 - 12:15 PM / by रितिका

Tags: New Year, Holidays, Bank Holidays

Courtesy: ABP Live

School kids

फोटो: Times Of India

दिल्ली स्कूल: शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए हॉलीडे कैलेंडर जारी

शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए हॉलीडे कैलेंडर जारी किया गया है। इस कैलेंडर के मुताबिक मार्च 11 से जून 30 तक समर वेकेशन और अक्टूबर 12 से 14 तक ऑटम ब्रेक दिया गया है। वहीं जनवरी 1 से 15, 2022 तक विंटर ब्रेक दिया गया है। बता दें, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के किसी भी स्टूडेंट्स को स्कूल में फिजिकल रूप में नहीं बुलाया जाएगा।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 05:05 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Delhi, Coronavirus, Schools, Holidays

Courtesy: Jagran News