Ganga

फोटो: Patrika

गंगा को अमृत बनाने वाले जीवाणुओं का हो रहा खात्मा, रिसर्च में खुलासा

गंगा को लेकर भारतीय वन्यजीव संस्थान के शोध में सामने आया कि गंगा को पवित्र और अमृत समान बनाने वाले जीवाणु खत्म हो रहे है। गंगा की सहायक नदियों जैसे अलकनंदा और भागीरथी से मित्र जीवाणु (माइक्रो इनवर्टेब्रेट्स) गायब होते जा रहे है। वैज्ञानिकों ने इसके पीछे प्रदूषण को मुख्य वजह बताया है।  रिसर्च में गौमुख से रुद्रप्रयाग तक कई स्थानों पर ये जीवाणु गायब मिले है। इनकी कमी से साफ है की पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं है।

शनि, 13 अगस्त 2022 - 05:20 PM / by रितिका

Tags: Ganga, water quality, Holy River, The Ganges

Courtesy: Amar Ujala