फ़ोटो: Indiatv.in
10 मिनट में पाएं शराब की होम डिलीवरी, हैदराबाद के स्टार्टअप का कमाल: कोलकाता
हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप कंपनी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ऑनलाइन माध्यम से 10 मिनट में शराब की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है। इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित ब्रांड बूजी का कहना है कि वे ऐसा करने वाला देश का पहला ऑनलाइन प्लेटफार्म है। वहीं, खास बात ये है कि इस कंपनी को अपनी यह सेवा शुरू करने के लिए पश्चिम बंगाल आबकारी विभाग की अनुमति भी मिल गई है।
Tags: Liquor, home delivery, Kolkata, Startup
Courtesy: News18hindi
फ़ोटो: India Today
Vi के सिम चाहने वालों के लिए खुशखबरी, घर बैठे फ्री में पा सकते हैं VI का सिम
वोडाफोन-आइडिया अब अपने यूजर्स को फ्री डोरस्टेप डिलीवरी दे रहा है। ख़ास बात ये है कि आपको सिर्फ सिम कार्ड में अपने प्लान के लिए पेमेंट करनी पड़ेगी, ना तो सिम कार्ड और ना ही इसकी होम डिलीवरी के लिए एक भी रुपये खर्च करने पड़ेंगे। Vi ग्राहक अपने लकी नंबर, जन्म तिथि या किसी अन्य तिथि के आधार पर एक विशेष नंबर का चयन कर सकते हैं।
Tags: Vi, Idea, home delivery, Sim Card
Courtesy: Navbharat Times
फ़ोटो: Wide open labs
दिल्ली: हर वार्ड में दो शराब दुकान का नियम होगा खत्म, अब शराब की होगी होम डिलीवरी
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की सिफारिश पर अब शराब की होम डिलीवरी करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। अब जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। साथ ही सरकार ने यह भी संदेश दिया है कि राज्य के हर वार्ड में दो शराब दुकानों की अनिवार्यता को भी जल्द खत्म किया जाएगा। शराब की होम डिलीवरी शुरू करने के पीछे कारण है कि इससे अवैध शराब या ज़हरीली शराब के मामले सामने नहीं आयेंगे।
Tags: Liqour, Delhi, Arvind Kejriwal, home delivery
Courtesy: NDTV
फोटो: GQ India
दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को दी मंजूरी, ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर
दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को अनुमति दे दी है, जिसको लोग मोबाइल ऐप और पोर्टल के ज़रिए ऑर्डर कर सकते हैं। शराब निर्माता कंपनियों ने दिल्ली सरकार से शराब की होम डिलीवरी करने की अनुमति मांगी थी। कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज(सीआईएबीसी) के अनुसार एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा के बाद भी दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ की कतारें देखी गई। जिसके मद्देनज़र होम डिलीवरी का फ़ैसला लिया गया है।
Tags: alcohol, ALCOHOL DELIVERY, Delhi, home delivery
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: The Indian Express
Delhi: होम क्वारंटाइन कोरोना मरीजों के लिए होगी ऑक्सीजन की होम डिलीवरी
होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की होम डिलीवरी का मॉडल तैयार किया है। घर में ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए आपको delhi.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और आधार कार्ड, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। इसके बाद ऑक्सीजन डीलर डीएम के आदेश पर ऑक्सीजन की डिलिवरी करेगा। आवेदन के बाद घर तक ऑक्सीजन पहुंचने तक कि सारी जिम्मेदारी डीएम की होगी।
Tags: Delhi Government, Arvind Kejriwal, home delivery, oxygen cylinders
Courtesy: Bhaskar News
फ़ोटो: Dainik Bhaskar
चाय की होम डिलीवरी करता है यह शख्स, एक महीने की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप
कोरोना महामारी के चलते सिक्योरटी गार्ड की नौकरी से हाथ धोने वाले रेवन शिंदे अब चाय बेचकर दुनिया के लिए मिसाल बन गए हैं। दरअसल महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले रेवन (28 वर्ष) ने पुणे में चाय की होम डिलीवरी सर्विस शुरू की है और रोज़ाना 1 हज़ार आर्डर के साथ वे महीने में करीब 2 लाख रुपए कमा रहे हैं। रेवन बताते है कि उन्होंने अब चाय डिलीवरी के लिए 5 और लड़के रख लिए हैं और सभी को चाय तैयार करने की ट्रेनिंग भी दी है।
Tags: Revan shinde, tea, home delivery, business, Coronavirus
Courtesy: Dainik Bhaskar