Home Loan

फोटोः The Financial Express

फेस्टिव सीजन के दौरान होम लोन पर मिल रहे कई ऑफर्स

भारतीय रिजर्व बैंक होम लोन की ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं कर रहा है। इस वक्त ज्यादातर बैंकों में होम लोन पर 6.5% ब्याज दर है। बैंकों से ग्राहकों को कम इंटरेस्ट रेट पर लोन दिया जा रहा है। वहीं इस फेस्टिव सीजन के मद्देनजर SBI समेत अधिकतर बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में कई सारे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इन ऑफर्स में प्रोसेसिंग शुल्क से 50,000 रुपये तक की छूट शामिल है। 

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 06:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: property, Festive Season, Home Loan, Business News

Courtesy: AajTak

Icici bank

फ़ोटो: Jagran.com

आईसीआईसीआई बैंक ने घटाई होम लोन की ब्याज दर, 10 साल के सबसे निचले स्तर पर

आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन लेने वालों को सुनहरा अवसर दिया है। अब बैंक में होम लोन की ब्याज दर बीते 10 सालों में सबसे सस्ती कर दी गई है। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 5 के दिन ब्याज दर को घटाकर 6.70% कर दिया गया है वहीं, 75 लाख के ज्यादा के लोन वालों को 6.75% से भुगतान करना होगा। बता दें कि एसबीआई व अन्य बैंक पहले ही ब्याज दर में कटौती कर चुके है। हालांकि बैंक द्वारा दी जा रही यह सुविधा सिर्फ मार्च 31 तक ही लागू है।

शनि, 06 मार्च 2021 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Home Loan, loans and interests, ICICI Bank

Courtesy: Aajtak

PANJAB NATIONAL BANK

फोटो: The Financial Express

नए साल पर पंजाब नेशनल बैंक ने शुरू किया न्यू ईयर बोनांजा-2021 ऑफर

पंजाब नेशनल बैंक ने नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए होम लोन, कार लोन और दूसरे बड़े रिटेल लोन पर न्यू ईयर बोनांजा-2021 ऑफर की शुरुआत की है। बैंक द्वारा शुरू किये गए इस ऑफर के अंतर्गत अगर कोई ग्राहक पीएनबी से होम लोन, कार लोन या बड़ा रिटेल लोन लेता है तो उसे प्रोसेसिंग फीस और डाक्यूमेंटेशन चार्जेस का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। पीएनबी ने जानकरी देते हुए बताया कि ग्राहक इस ऑफर का लाभ मार्च 31 -2021 तक उठा सकते हैं।

रवि, 03 जनवरी 2021 - 11:42 AM / by सपना सिन्हा

Tags: panjab national bank, Home Loan, car loan

Courtesy: NEWS 18

Home Loan

फोटो: The Ecomonic Times

प्रवासी भारतीयों की घर वापसी की सोच से रियल स्टेट्स कारोबार में उछाल

बैंकों में जिस तरह से प्रवासी भारतीयों के भारी संख्या में होम लोन के लिए आवेदन आ रहे हैं उसे लेकर रियल एस्टेट कारोबार में उछाल आ रहा हैं। वर्क फ्रॉम होम के चलते नए प्रोफेशनल्स में भी घर खरीदने का रुझान बढ़ा हैं। ऐसा ही सकारात्मक बदलाव ऑटो मोबाइल सेक्टर में भी दिख रहा हैं जहाँ लोग अब महँगी कार खरीदने को वरीयता दे रहे हैं।

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 12:19 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Economy, Automobiles, Real Estates, Home Loan

Courtesy: Dainik Jagran