फोटो: India TV News
सीएपीएफ, एनडीआरएफ कर्मियों के भोजन में बाजरा शामिल करेगा गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने मई तीन को घोषणा करते हुए कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों के कर्मचारियों के रात्रिभोज में बाजरा को शामिल किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सभी बलों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आह्वान पर भोजन में 30 प्रतिशत बाजरा शामिल करने का निर्णय लिया गया है।"
Tags: millets meals, capf ndrf, union home minister amit shah, Home Ministry, announcements
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Latestly
केंद्र ने दी दिल्ली सरकार के वार्षिक बजट 2023-24 को मंजूरी: सूत्र
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को दिल्ली के वार्षिक बजट 2023-24 को मंजूरी दे दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय ने भी आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार को बता दिया है कि उसके वार्षिक बजट को मंजूरी दे दी गई है। इससे पहले दिन में दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि बजट की फाइल केंद्रीय गृह मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेज दी गई है।
Tags: Delhi Govt, annual budget 2023, Approved, Home Ministry
Courtesy: India TV
फोटो: India TV News
उपेंद्र कुशवाहा को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई + श्रेणी की सुरक्षा
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, जिन्होंने नीतीश कुमार की जद (यू) से नाता तोड़ लिया और अपनी नई पार्टी आरएलजेडी बनाई, को अब केंद्र सरकार द्वारा वाई + श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है। बता दें कि, खूफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय द्वारा उपेंद्र कुशवाहा को सुरक्षा प्रदान की गई है।
Tags: Upendra Kushwaha, y security cover, Home Ministry
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: ThePrint
संसदीय स्थायी समितियों का हुआ पुनर्गठन, कांग्रेस से छिनी गई अध्यक्षता
संसदीय स्थायी समितियों का अक्टूबर चार को पुनर्गठन हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को किसी भी समिति की अध्यक्षता नहीं दी गई है। कांग्रेस से गृह और आईटी विभाग की सदस्यता भी छीन ली गई है। बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को शिक्षा, महिला, बाल-युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह को रेलवे की जिम्मेदारी मिली है।
Tags: Parliamentary Committee, Home Ministry, Congress
Courtesy: ABP Live
फोटो: Latestly
IB की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने किया मुकेश अंबानी को Z+ सिक्योरिटी देने का फैसला
गृह मंत्रालय ने सितंबर 29 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की सुरक्षा को Z+ श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। इस साल अगस्त में मुंबई पुलिस ने मुंबई के बोरीवली वेस्ट इलाके में अंबानी और उनके परिवार को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। उद्योगपति को धमकी भरे फोन आने के बाद रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Tags: Mukesh Ambani, z-plus security, Home Ministry, decision, IB
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: News18hindi
सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच में सीबीआई की एंट्री तय, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
सोशल मीडिया स्टार व भारतीय जनता पार्टी नेता सोनाली फोगाट के हत्याकांड मामले की जांच अब जल्द ही सीबीआई को सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि फोगाट के परिवारजनों के दबाव के बाद गोवा सरकार ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर केस सीबीआई को सौंपने की मांग की थी, जिसके लिए गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बता दें कि केंद्र सरकार के इस फैसले का सोनाली फोगाट के परिवारजनों ने स्वागत भी किया है।
Tags: sonali phogat, CBI inquiry, Home Ministry, Central Government
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: Indian express
दिल्ली शराब नीति से जुड़े तत्कालीन आबकारी आयुक्त व उपायुक्त सस्पेंड
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली शराब नीति के कथित भ्रष्टाचार मामलें में बड़ा एक्शन लेते हुए तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि इस घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को नामजद किया गया है जिसको लेकर मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ भी कर चुकी है। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली शराब नीति में गड़बड़ी होने की बात कही थी।
Tags: Delhi, Home Ministry, Excise Department, Suspended
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indian express
रोहिंग्या मुसलमानों को ईडब्ल्यूएस फ्लैट मुहैया नहीं करा रही है सरकार - गृह मंत्रालय
भारतीय गृह मंत्रालय ने इस बात को साफ किया है कि दिल्ली में कई रिफ्यूजी कैंपों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को वो ईडब्ल्यूएस फ्लैट मुहैया नहीं करवा रही है। वहीं,गृह मंत्रालय अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह सुनिश्चित करने कहा है कि रोहिंग्या मुसलमानों को अपने वर्तमान स्थानों पर ही रखा जाए। बता दें कि अगस्त 17 की शाम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के हवाले से खबर आई थी के मोदी सरकार रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया करवा रही है।
Tags: Amit Shah, Home Ministry, Rohingya refugees, EWS flats
Courtesy: Punjab kesari
फोटो: India.com
गौतम अडानी को मिली 'Z' कैटेगरी की सुरक्षा
केंद्र सरकार ने खुफिया एजेंसी आईबी की एक रिपोर्ट के आधार पर देश के जानेमाने दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय है। सूत्रों के मुताबिक जेड कैटेगरी सुरक्षा का खर्च गौतम अडानी खुद निर्वहन करेंगे। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम अडानी की सुरक्षा में आम्र्ड फोर्स के 30 से ज्यादा सुरक्षागार्ड तैनात किए जाएंगे। गौतम अडानी दुनिया के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं।
Tags: Gautam Adani, z category security, Home Ministry
Courtesy: Aajtak News
फोटो: News18
एयर इंडिया के सीईओ बनेंगे कैम्बेल विल्सन
गृह मंत्रालय ने एयर इंडिया के नए सीईओ को बनाने का रास्ता साफ कर दिया है। नया सीईओ कैम्बेल विल्सन को बनाया जाएगा। उन्हें वर्ष 2022 में टाटा संस ने सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति करने का फैसला किया था। बता दें कि अगर किसी कंपनी को एयरलाइंस में सीईओ या उच्च पद पर विदेशी को निुयक्त करना है तो उसके लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी लेना जरुरी होता है।
Tags: Home Ministry, Air Lines, Air India, Tata Group
Courtesy: ABP Live