White-tongue

फोटो: Lokmat News

सफेद जीभ की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये नुस्खे

सफ़ेद जीभ की समस्या को दूर करने के लिए अपने खाने में दही को शामिल करें। दही का सेवन करने से मुंह में बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं फैलता हैं। साथ ही दही का सेवन मुंह में पनपने वाले संक्रमण को भी रोकता है। जीभ की सफेदी दूर करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी में मिलाकर जीभ पर ब्रश की सहायता से लगाएं। थोड़ी देर बाद जीभ को साफ कर लें।

गुरु, 24 अगस्त 2023 - 07:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: home remedies, white tongue, Curd, baking soda

Courtesy: Nari Punjab Kesari

Teeth Pain

फोटो: Dental Express

दांत के दर्द और कीड़ों की समस्या दूर करने के लिए अपनाएँ ये घरेलू नुस्खे

दांतों के दर्द और कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए मुंह में एक चम्मच नारियल या फिर तिल का तेल डालकर लगभग 20 मिनट तक घुमाएं। ऐसा करने से मुंह में बैक्टीरिया, प्लेक और मसूड़ों की सूजन भी कम हो जाती है। अंडे के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। अब इन्हें पीसकर इसमें बेकिंग सोडा, नारियल का तेल मिलाकर टूथब्रश की तरह दांतों पर इस्तेमाल करें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से कीड़े दूर होने लगेंगे।

बुध, 23 अगस्त 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: home remedies, cavity in teeth, Pain, coconut oil

Courtesy: Nari Punjab Kesari

Neem Leaves

फोटो: Amezon

खून साफ़ करने के लिए करें इन इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल

नीम की पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी- इन्फ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण पाए मौजूद होते हैं। खून में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए यह एक प्रभावी उपाय है। तुलसी के पत्तों में एंटीबायोटिक गुण मौजूद होते हैअन जो खून को साफ करने का काम करते हैं। खून को साफ़ करने के लिए रोज़ाना पानी में तुलसी की पत्तियों को उबालकर उसका सेवन करें। 

बुध, 03 मई 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: home remedies, blood clean, neem leaves, basil leaves

Courtesy: Nari Punjab Kesari

pneumonia

फोटोः News18

निमोनिया से इस प्रकार घर बैठे करें बचाव

निमोनिया से बचाव करने के लिए मौसम अनुरूप ताजा सब्जियों का सूप पिएं जो पोषण देने के साथ ही ज़ुकाम से राहत देती है। निमोनिया में खांसी को कम करने के लिए अदरक या हल्दी की चाय पीनी चाहिए। एक चम्मच शहद 1/4 गिलास गर्म पानी में मिलाकर पीने से कफ और कोल्ड से आराम मिलता है। पेपरमिंट की चाय एवं कॉफी पीने से भी राहत मिलती है। इससे गले की परेशानियों और सांस से जुड़ी दिक्कतें दूर होती है।

रवि, 14 नवंबर 2021 - 01:16 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Health, pneumonia, home remedies, Lifestyle news

Courtesy: Dainik Jagran

Wheat Grass Juice

फोटो: Krishi Jagran Hindi

कई बीमारियों से बचाता है व्हीट ग्रास का जूस

व्हीट ग्रास जूस के सेवन से हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर, एनीमिया, ओबेसिटी जैसी कई घातक बीमारियों से निजात पाई जा सकती है। खाली पेट इसके सेवन से पाचन तंत्र मजबूत होता है। इसमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, क्लोरोफिल, कैल्शियम, आयोडीन, सेलेनियम, जिंक, आयरन, फाइवर, विटमिन के, जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। हालांकि इसके सेवन से उल्टी भी हो सकती है, इसलिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें। 

शनि, 10 जुलाई 2021 - 07:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Wheat Grass, home remedies, Health, health and fitness

Courtesy: India TV

Eyes Protection

फोटो: Setu

वर्क फ्रॉम होम में लगातार कंप्यूटर के उपयोग के दौरान आँखों का ऐसे रखें ध्यान

वर्क फ्रॉम होम में कंप्यूटर से होने वाले आँखों के नुकसान से बचने के लिए नियमित अंतराल पर ब्रेक लेना अत्यंत आवश्यक है। ठंडे पानी से आँखों को धुलने से भी आँखों को आराम मिलता है, और जलन कम होती है। पुदीना और तुलसी के पत्ते को रात भर पानी में रखने के बाद अगले दिन उसी पानी से आँखों को साफ करें इससे आँखों कि थकान दूर होती है। इसके लिए गुलाबजल का उपयोग भी किया जा सकता है। 

शनि, 26 जून 2021 - 04:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: eyes, home remedies, Health, Health and Lifestyle

Courtesy: News 18 Hindi

Herbal Treatment

फोटो: Foreo

घरेलू नुस्खों से आसानी से ठीक कर सकतें है चेहरे के दाग धब्बे

मुंहासे, ब्लैकहेड्स, पिम्पल्स के अलावा किसी भी तरह के भद्दे दिखनेवाले दाग-धब्बे को आसानी से घरेलू नुस्खों की मदद से ठीक किया जा सकता है। खीरे के पेस्ट का आइस-क्यूब बना कर चेहरे पर लगाने से मुंहासे, पिम्पल्स के बढ़ने की रफ्तार कम होती है। वहीं निम्बू के रस को गुलाब-जल और शहद में मिलाकर लगाने से ब्लैकहेड्स, ऐक्ने की समस्या से निजात मिलने के साथ ही चेहरे का रंगत में भी निखार आता है। प्याज का रस और सेब के सिरके का इस्तेमाल भी चेहरे के दाग धब्बों… read-more

शुक्र, 19 मार्च 2021 - 08:45 PM / by Shruti

Tags: Health & Lifestyles, skincare, herbal treatment, home remedies, Beauty Tips

Home Remedies

फोटो: Bigbasket Lifestyle Blog

घरेलू नुस्खों से दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन

कोहनी और घुटनों का काला पड़ना एक आम समस्या है। कुछ घरेलू उपाय को अपनाकर कोहनी और घुटनों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। निम्बू के रस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो गंदगी को काटता है। कालापन दूर करने के लिए कोहिनी और घुटने में निम्बू का रस लगाएं ऐसा करने से कोहिनी और घुटनो का कालापन दूर हो जायेगा। इसके अलावा एलोवेरा के इस्तेमाल से भी कालेपन को दूर किया जा सकता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से शरीर के अन्य दाग-धब्बे भी साफ़ हो जाते है।

सोम, 08 मार्च 2021 - 07:18 PM / by Shruti

Tags: Darkness, elbow and knee, home remedies, life hack

Courtesy: Haribhoomi News