फोटो: Lokmat
गले के लिए फायदेमंद है शहद का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल
शरीर के लिए शहद काफी लाभदायक होता है। शहद का पानी पीने से गले की खराश को भी दूर करने में मदद मिलती है। शहद एंटी-इफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है। वहीं अगर सुबह के समय शहद का पानी पिया जाए तो ये वेट लॉस करने में भी मददगार होता है। इसके सेवन से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है। ये इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी कारगर होता है।
Tags: sore throat, health care, Health Tips, Honey
Courtesy: Zee News
फोटो: Devbhoomi Samvad
उत्तराखंड के चौसा और लंगड़ा आम का स्वाद अब दुबई तो राजमा और शहद का स्वाद मिलेगा अमेरिका को
उत्तराखंड के चौसा और लंगड़ा आम का स्वाद अब दुबई में भी ले सकेंगे। जबकि प्रदेश में उत्पादित शहद और राजमा अमेरिका में भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एपिडा के माध्यम से उत्तराखण्ड में उत्पादित आम की प्रथम खेप, शहद एवं राजमा के अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात के लिए भेजे जा रहे वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर 1.5 टन आम, 28 टन राजमा और 80 टन शहद का निर्यात किया गया।
Tags: Import, Export, Chausa, Mango, rajma, Honey
Courtesy: Amar ujala
फोटो: stylecraze
चेहरे पर बेसन और शहद लगाने के होंगे ढेरों फायदे
चेहरे पर बेसन और शहद लगाने से कई लाभ होते है। इसे लगाने से त्वचा सॉफ्ट और स्मूद होती है। ये चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को हटाने में मददगार होता है। इसको चेहरे पर लगाने से टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या से निजात मिलती है। ये स्किन को रंगत में सुधार लाने में फायदेमंद होता है। ये स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है।
Tags: SKIN, skin problems, skin issues, Honey
Courtesy: Zee News
फोटो: The Health Site
वजन को कम करने के लिए रोज़ाना पियें नेटल टी
रोज़ाना नेटल टी का सेवन करने से वजन कम होता है। नेटल टी शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकालने में सहायक होती है। रोज़ना इसे पीने से शरीर की कैलोरीज बर्न होती है और शरीर में फैट जमा नहीं हो पाता है। नेटल टी बनाने के लिए बिच्छू बूटी की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें। अब इसे बंद करके थोड़ी देर के लिए ढक दें। एक मिनट बाद आप इस चाय को छानकर इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पियें।
Tags: nettle tea, health benefits, Weight Loss, Honey
Courtesy: Newstrack
फोटो: Amar Ujala
शरीर में यूरिक एसिड के स्तर में बढ़ोतरी को रोकने में असरदार है अश्वगंधा
शरीर में यूरिक एसिड के स्तर में बढ़ोतरी कई बीमारियों के लिए निमंत्रण साबित होता है। अगर समय रहते इसे काबू में न किया गया तो यह गठिया में विकसित हो सकता है। बढ़े हुए यूरिक एसिड की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में अश्वगंधा आपकी मदद कर सकता है क्योंकि ये यूरिक एसिड को नियंत्रित करने में असरदार है। इसके लिए एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं। उसके बाद गुनगुने दूध के साथ रात में सोने से पहले रोजाना इसे पीएं।
Tags: URIC ACID, Gout, Ashwagandha, Honey
Courtesy: India Tv
फ़ोटो: My Upchar
वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी का करें सेवन, तुरंत दिखते हैं फायदे
वजन कम करने के लिए शहद और नींबू पानी सबसे ज्यादा असरदार है। और गुनगुने या हल्के गर्म पानी में शहद मिलाएं और उसमें आधा नींबू डालकर पी लें। सुबह खाली पेट शहद और नींबू वाला गर्म पानी पीने से तेजी से असर दिखता है। वर्कआउट के साथ इसका असर जल्दी दिखने लगेगा। यह आपके पाचन में सुधार करने में मदद करता है, आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है, और सबसे जरूरी बात यह है कि ये पेट की चर्बी को नैचुरल तरीके से कम करने में मदद करता है।
Tags: Weight Loss, LEMON, water, Honey, Metobolism
Courtesy: Hindustan
फोटो: Bodywise
दही के साथ खाएं शहद, सेहत को होंगे कई लाभ
दही और शहद को साथ मिलाकर खाने से गर्मियों में सेहत को काफी लाभ होता है। ये पेट में अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाता है जिससे डाइजेशन में सुधार होता है। दही में शहद मिलाकर खाना सबसे अधिक लाभकारी है क्योंकि शहद कई पोषक तत्वों से भरपूर है। दही प्रोटीन, कैल्शियम, प्रोबायोटिक्स, मिनरल, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। ये हड्डियों और इम्यूनिटी को मजबूती देता है। इसे खाने से ऑस्टियोपोरोसिस, दस्त, मोटापा से राहत मिलती है।
Tags: Honey, Curd, health care, summer
Courtesy: AajTak News
फोटो: Newstrack
तेजी से वजन घटाने के लिए इन तरीकों से करें नीम के फूलों का इस्तेमाल
वजन कम करने के लिए नीम के फूलों को तोड़ लें। अब इन्हे साफ़ पानी से धोकर इनका सुबह खाली पेट इनका सेवन करें। आप चाहें तो नीम के फूलों को पीसकर इनका रस निकाल लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं। वजन को कम करने के लिए 1 कप पानी में नीम के ताजे फूलों को उबाल लें। अब इसमें अदरक का रस मिलाकर नीम की चाय बनाकर पियें।
Tags: neem flowers, Weight Loss, Honey
Courtesy: Newstrack
फोटो: Janta Se Rishta
टैनिंग की समस्या को दूर करती है ब्राउन शुगर
टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए नींबू के रस में जैतून डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें। स्किन का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने से बाल और स्किन दोनों स्वस्थ रहते हैं। स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने के लिए ब्राउन शुगर में शहद मिलाकर त्वचा को स्क्रब करें।
Tags: brown sugar, tanning, Honey
Courtesy: Newstrack
Rose Facepack
खूबसूरती में निखार लाने के लिए करें गुलाब के फूलों का इस्तेमाल
त्वचा को नरम और मुलायम बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें। अब इसमें शहद, बेसन और दही मिला लें। अब 10 मिनट बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। अब 15 मिनट तक इसे त्वचा पर लगा रहने दें। बाद में ठन्डे पानी से अपनी त्वचा को धो लें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस फेस पैक को लगाने के बाद अपनी त्वचा पर साबुन का प्रयोग ना करें।
Tags: rose petal, face pack, Honey
Courtesy: Newstrack