फोटो: India TV News
हांगकांग ने पर्यटकों के लिए खोली सीमाएं, 'हैलो हांगकांग' अभियान के तहत 500,000 मुफ्त हवाई टिकट भेजे
हांगकांग ने आज अपने वैश्विक प्रचार अभियान 'हैलो हांगकांग' के तहत 500,000 मुफ्त हवाई टिकटों की पेशकश कर दुनिया भर के पर्यटकों और आगंतुकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए। इसके अलावा, 'हांगकांग गूडीज़' आगंतुक उपभोग वाउचर को कवर करने वाले शहर-व्यापी ऑफ़र भी यात्रियों को देश की विविध अपीलों का अनुभव करने के लिए प्रदान किए जाएंगे। मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने कहा मार्च में लोगों के लिए अन्य 80,000 टिकटों के साथ सस्ते फ्लाइट्स टिकट मुहैया कराए जाएंगे।
Tags: Hong Kong, opens, border, tourists, free air tickets
Courtesy: India TV Hindi
फ़ोटो: Indian express
एशिया कप: 38 रनों पर ऑलआउट हुई हॉन्ग कॉन्ग की टीम, पाकिस्तान ने 155 रनों से जीता मैच
एशिया कप के बैनर तले सितंबर 2 की शाम पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले गए मैच को पाक ने 155 रनों से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक की टीम ने 20 ओवरों में मोहम्मद रिजवान की 78 रनों की पारी की बदौलत 194 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम महज़ 38 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। पाक की ओर से शादाब ने 4 और नवाज ने 3 विकेट चटके।
Tags: Hong Kong, asia cup 2022, Pakistan, Cricket
Courtesy: Aajtak
फोटो: Unsplash
कोरोना मामलों में वृद्धि के बीच कोविड प्रतिबंधों के कारण एयर इंडिया ने रद्द की हांगकांग के लिए उड़ानें
कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच एयर इंडिया ने अप्रैल 24 तक हांगकांग की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने रविवार को ट्वीट किया, "हांगकांग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों और सेक्टर पर सीमित मांग के कारण, हांगकांग और वापसी की उड़ानें 19 तथा 23 अप्रैल को रद्द कर दी गई हैं।" एक रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग जाने वाले भारतीयों के पास यात्रा से 48 घंटे पहले की कोविड -19… read-more
Tags: Air India, cancel flights, Hong Kong
Courtesy: Jagran News
फोटो: The Business Journals
कंपनी का कर्मचारियों को तोहफा, घर जाने के लिए दिए जाएंगे 5 करोड़ रुपये
हांगकांग की ब्लैक शीप रेस्टोरेंट ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को घर भेजने का खर्चा वहन करने का ऐलान किया है। कंपनी के अधिकतर कर्मचारी भारत, इंग्लैंड, नेपाल, अर्जेंटीन, नाइजीरिया, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से आते है। कर्मचारियों को घर भेजने के लिए कंपनी लगभग 4.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कर्मचारियों को अगले वर्ष जनवरी में घर भेजना शुरु किया जाएगा, जिसके तहत उनके सफर, रहने और खाने पीने का खर्च कंपनी उठाएगी।
Tags: Hong Kong, Lockdown, Coronavirus
Courtesy: Aajtak
फोटो: Guinness World Records
लिप बाम के कलेक्शन से छह साल की बच्ची ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
हांग कांग की छह साल की बच्ची स्कार्लेट एशले ने अपने शौक के दम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। स्कार्लेट को लिप बाम काफी का काफी शौक है, अपने इसी शौक के कारण स्कार्लेट ने अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर करीब चार हजार लिप बाम का कलेक्शन किया है। यह सभी लिप बाम अलग अलग फ्लेवर्स और ब्रांड के हैं। स्कार्लेट ने इतनी बड़ी मात्रा में लिप बाम का कलेक्शन कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है।
Tags: Hong Kong, Lip Balm, Guinness World Records, Human Interest stories
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः Business Traveller
हॉन्ग-कॉन्ग का पेंटहाउस एशिया में अब तक का सबसे महंगा फ्लैट, 420 करोड़ कीमत में हुई बिक्री
हॉन्ग-कॉन्ग के टाइकून विक्टर ली की सीके एसेट होल्डिंग के 21 बोरेट रोड लक्ज़री रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में एक पांच-बैडरूम अपार्टमेंट 59 मिलियन डॉलर (420 करोड़ रूपए) में बिका है। इस रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिकनें के बाद यह आपर्टमेंट एशियाई महाद्वीप पर सबसे महंगा अपार्टमेंट बन चुका है। 21 बोरेट रोड प्रोजेक्ट के 23वें फ्लोर पर बने हुए 3,378 स्क्वायर फुट के इस घर में विभिन्न सुविधाएं, जैसे स्विमिंग पूल, प्राइवेट टेरेस, साथ ही तीन पार्किंग स्पेस भी… read-more
Tags: Luxury Home, Asia's Most Expensive Flat, Hong Kong
Courtesy: India.com
फ़ोटो: Getty Images
हांगकांग निवासियों (बीएन-ओ) के लिए ब्रिटेन की नई वीजा व्यवस्था हुई उपलब्ध, नागरिकता लेने में होगी आसानी
हांगकांग से आने वाले निवासियों को ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन करने का एक नया तरीका आधिकारिक तौर पर खोल दिया जायेगा जनवरी 31 को। लगभग 3 लाख लोग वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं इसलिए यह सेवा ब्रिटिश नागरिक, पासपोर्ट धारकों और उनके आश्रितों के लिए उपलब्ध की जाएगी। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा की "हम हांगकांग बीएन (ओ) के रहने, काम करने और हमारे देश में अपना घर बनाने के लिये यह नयी वीजा व्यवस्था लेकर आए हैं।"
Tags: UK citizenship, Boris Johnson, VISA Cards, Hong Kong
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
Photo: CNN
हांगकांग में नागरिक अधिकारों के हनन के मामलों पर अमेरिका ने चीन को घेरा
हांगकांग में चीनी पुलिस के दमन के खिलाफ दुनिया के प्रमुख देश एकजुट होकर मानवाधिकार और नागरिक अधिकारों के मुद्दों पर चीन को आड़े हाथों ले रहें हैं। अमेरिकी संसद में तो बाकायदा बीजिंग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास हुआ है जिसके बाद पांच देशों (कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन) के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए हांगकांग में मानवाधिकारों पर चिंता जताई है। इन देशों ने हांगकांग में विधान परिषद के चुनाव स्थगित किए जाने को… read-more
Tags: Hong Kong, China, America
Courtesy: Dainik Jagran
Photo: TheIndianExpress
चीनी संसद में हांगकांग की स्वायत्तता पर हमला करने वाला एक और कानून पास
चीन की संसद (नेशनल पीपुल्स कांग्रेस) ने हांगकांग की स्वायत्तता पर हमला करते हुए नया कानून पास किया। इस कानून के पास होने के बाद हांगकांग प्रशासन को ये अधिकार मिल गया हैं कि वे अब विधायी परिषद के सदस्यों की सदस्यता निरस्त कर सकते हैं। चीन लगातार वहां के पूंजीवादी-लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला कर रहा हैं और अपना कम्युनिस्ट सिस्टम वहां लागू करने की जद्दोजेहद में लगा हुआ हैं। अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश चीन के इस कदम के खिलाफ मुखर रहे हैं।
Tags: China, Hong Kong, Protests, Human Rights
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: The Indian Express
हांगकांग ने लगाई एयर इंडिया की उड़ानों पर पाबंदी
हांगकांग में कुछ यात्रियों को फिर से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिस वजह से मुंबई से आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट्स की उड़ानों पर भी नवंबर 10 तक पाबन्दी लगा दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि, ''हांगकांग ने अपने यहां संक्रमितों के पहुंचने की वजह से एअर इंडिया उड़ानों को प्रतिबंधित किया है।'' हांगकांग ने चौथी बार भारत से आने वाली एयर इंडिया पर पाबंदी लगाई है।
Tags: Hong Kong, Air India, Indian Flights
Courtesy: JAGRAN NEWS