Rus_ ukren conflict

फोटो: Times Now Hindi

अमेरिका को भरोसा : रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो भारत देगा अमेरिका का साथ

अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि अगर रूस और यूक्रेन में युद्ध हुआ तो भारत अमेरिका के पक्ष में खड़ा होकर उसकी मदद करेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा- भारत नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। उनके मुताबिक फरवरी 16 को मेलबर्न में हुई क्वॉड के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में रूस-यूक्रेन विवाद पर चर्चा हुई। इस बैठक में आम मजबूती थी कि यूक्रेन संकट के लिए राजनयिक और शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत है।

शुक्र, 18 फ़रवरी 2022 - 12:40 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: US President, Hopes, ukran-russia conflict, India, Support

Courtesy: Aaj Tak