Dahi Handi

फोटो: India TV News

दही हांडी 2023: जन्माष्टमी के दौरान घायल होने पर 'गोविंदा' के इलाज के लिए बीएमसी ने तैयार रखे 125 अस्पताल

बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा है कि उसने दही हांडी उत्सव के दौरान समूह गतिविधि के हिस्से के रूप में मानव पिरामिड बनाने वाले किसी 'गोविंदा' की स्थिति के लिए शहर के नागरिक अस्पतालों में 125 बिस्तर तैयार रखे हैं। 6 सितंबर को जारी एक विज्ञप्ति में, बीएमसी ने कहा कि 125 बिस्तरों में से 10 सायन अस्पताल में, सात केईएम अस्पताल में, चार नायर अस्पताल में और शेष शहर और उपनगरों के विभिन्न नागरिक अस्पतालों में तैयार रखे गए हैं। 

गुरु, 07 सितंबर 2023 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: dahi handi 2023, BMC, Hospital Beds, govinda, Maharashtra

Courtesy: ABP Live

Delhi High Court

फोटो: Indian Express

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित विशिष्ट लोगों के लिए अस्पताल में रिजर्व हों बेड: दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित विशिष्ट लोगों के उपचार के लिए भी बेड रिजर्व रखने को कहा है। अदालत ने ये टिप्पणी एक याचिका की सुनवाई के दौरान की, जिसमें कहा गया था कि अस्पताल रोगियों को बेड देने में ‘वीआईपी संस्कृति’ को अपना रहे हैं और मनमाने तरीके से आवंटन कर रहे हैं। अस्पतालों में कोरोना मरीजों को बेड की उपलब्धता को लेकर केंद्रीयकृत और पारदर्शी प्रणाली वाली इस याचिका पर अगली सुनवाई मई 24 को होगी।

शनि, 22 मई 2021 - 01:02 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Dehli High Court, Hospital Beds, Coronavirus, VIP Zone

Courtesy: The Print

Arrange Hospital Beds for Tv cameraman family

फोटो: The Week

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने 15 मिनट में कराया आईसीयू में बेड उपलब्ध

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद खुद कोरोना संक्रमण से जूझते हुए टीवी डायरेक्टर अरुण शेषकुमार के ट्वीट पर एक सीनियर कैमरामैन के परिवार के लिए 15 मिनट में आईसीयू में बेड उपलब्ध करा कर एक बार फिर मसीहा बन गए हैं। इसके बाद अरुण शेषकुमार ने दुबारा ट्वीट कर बेड उपलब्धता का कन्फर्मेशन मिल जाने की सुचना देते हुए उनका धन्यवाद किया है। सोनू पिछले इस कोरोना काल में भी लोगों की मदद की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

बुध, 21 अप्रैल 2021 - 11:32 AM / by Shruti

Tags: Sonu Sood, Bollywood actor, Covid-19, Hospital Beds, Arun SheshKumar