फोटो: India TV News
चिकनगुनिया के बाद अस्पताल में भर्ती हुई बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना को अक्टूबर चार की देर रात चिकनगुनिया होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत के पूर्व कप्तान की पत्नी को वायरस के लक्षण दिखने के बाद कोलकाता के अस्पताल ले जाया गया। जब उसे आपातकालीन सहायता के लिए ले जाया गया तो लगातार खाँसी और गले में दर्द इसके लक्षण थे। यह भी बताया गया है कि वह अब ठीक और स्थिर है।
Tags: BCCI President, sourav gangulys wife, dona, hospitalized, Chikungunya
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Cloud Front
मंकीपॉक्सस के लक्षणों के साथ आंध्र प्रदेश के अस्पताल में भर्ती हुआ बच्चा, परीक्षण के लिए पुणे भेजे गए नमूने
आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के जीजीएच अस्पताल में मंकीपॉक्स के लक्षणों वाले एक मरीज को भर्ती कराया गया है। इस बच्चे का सैंपल जांच के लिए पुणे के लैब में भेजा गया है। अस्पताल के सुपरिन्टेन्डेन्ट एन राव ने जानकारी देते हुए बताया कि, बच्चे का परिवार कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा है। इन्हें होम क़्वारनटाइन में रखा गया है। एन राव ने कहा कि बच्चे की रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
Tags: Andhra Pradesh, child, symptoms of monkeypox, hospitalized, sample
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Deccan Herald
प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 8 छात्र अस्पताल में भर्ती; फूड पॉइजनिंग की आशंका: केरल
केरल के एक प्राथमिक विद्यालय के आठ छात्रों को जून चार को फूड पॉइजनिंग के एक संदिग्ध मामले में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि जून तीन को स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद बेचैनी महसूस होने पर करीब 8 छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Tags: Kerala, students, hospitalized, Food Poisoning
Courtesy: Janta Se Rishta
फोटो: Jagran Images
'बुद्दो माता मंदिर' मेले में जहरीली शराब पीने से अस्पताल में भर्ती हुए 28 लोग: गुरुग्राम
गुरुग्राम के मुबारिकपुर में स्थित "बुद्दो माता मंदिर" के एक मेले में नकली शराब पीने से अट्ठाईस लोगों को अस्पताल में भर्ती किए गए। अप्रैल 12 की रात को वयस्कों और बच्चों ने नकली शराब का सेवन किया, जिसके बाद उन्हें बेचैनी और उल्टी होने लगी। पुलिस ने कहा, उन्हें गुरुग्राम के एक नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की शिकायत दिल्ली निवासी भक्त सुशील ने की थी।
Tags: Gurugram, hospitalized, spurious drink
Courtesy: Newstrack
फोटो: AmarUjala
कच्चा बादाम फेम भुबन बड्याकर सड़क दुर्घटना में हुए घायल
कच्चा बादाम गाना गाकर मशहूर हुए भुबन बड्याकर का फरवरी 28 की रात एक्सीडेंट हो गया। हादसे में जख्मी होने के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। भुबन कार हादसे का शिकार उस समय हुए जब वह सेकंड हैंड कार को चलाना सीख रहे थे। इस दौरान उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह भी चोटें आई हैं। कच्चा बदाम गाना गाकर वायरल होने वाले भुबन बड्याकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं।
Tags: SINGER, kaccha badam fame, car accident, Injured, hospitalized
Courtesy: Jagran