IIT

फोटो: India TV News

आईआईटी-दिल्ली के छात्र की हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या से मौत, जांच जारी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में चौथे वर्ष के बी.टेक छात्र ने कथित तौर पर अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आयुष (20) के रूप में हुई। पुलिस के बताया कि, घटना शनिवार (8 जुलाई) रात करीब 12 बजे की है। ''वह आईआईटी के चौथे वर्ष का छात्र था। आयुष ने कल रात करीब 12 बजे अपने उदयगिरी हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।"

रवि, 09 जुलाई 2023 - 05:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: engineering student, commits suicide, ceiling fan, IIT Delhi, hostel

Courtesy: Aajtak News

Babu Banarasi Das University

फोटो: Punjab Kesari

लखनऊ में हॉस्टल का खाना खाने के बाद बीबीडी यूनिवर्सिटी के 70 से ज्यादा छात्र बीमार: उत्तर प्रदेश

लखनऊ में बाबू बनारसी दास (बीबीडी) विश्वविद्यालय के 78 छात्र 1 अप्रैल को देर रात कार्यक्रम के बाद कैंपस लौटने पर छात्रावास में कथित रूप से भोजन करने के बाद बीमार पड़ गए। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, उनमें से 42 को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और 36 को चिनहट के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने बीबीडी परिसर के अंदर… read-more

रवि, 02 अप्रैल 2023 - 12:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Uttar Pradesh, students, babu banarasi das university, hostel, food

Courtesy: Times Now Hindi

Shivraj Singh

फ़ोटो: Indian Express

मध्य प्रदेश शासन आदिवासी छात्रों को देगी आवास किराया

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से आदिवासी छात्रों को दी जाने वाली आवासीय सहायता राशि में इजाफा किया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर व उज्जैन में डिवीजनल स्तर पर पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रतिमाह 4 हजार रुपए आवासीय सहायता राशि दी जाएगी। बाकी 47 जिला मुख्यालयों में 2,500 रुपए और ब्लॉक मुख्यालयों में 2,000 रुपए प्रतिमाह आवास किराया दिया जाएगा। हॉस्टल न मिलने की स्थिति में यह आवास किराया दिया जाएगा।

मंगल, 24 मई 2022 - 09:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: mp, Tribe, Room Rent, hostel

Courtesy: Zee News

IIT Madras

फोटो: The Indian Express

आईआईटी मद्रास ने 1200 छात्रों के लिए तैयार किया कई सुविधाओं से लैस हॉस्टल

आईआईटी मद्रास का सभी मॉडर्न और एनर्जी एफिशिएंट सुविधाओं से युक्त 10 मंजिला मंदाकिनी हॉस्टल का उद्घाटन हो गया है। 1200 छात्रों की क्षमता वाले इस हॉस्टल का निर्माण 146.75 करोड़ रुपये में हुआ है, जिसे ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग के तहत 4 स्टार रेटिंग मिली है। हॉस्टर में सौर ऊर्जा पैनल, सौर गर्म पानी तकनीक अपनाई गई है। यहां रेन वॉटर रिचार्ज पिट, वर्षा जन का कंजर्वेशन किया जाएगा। यहां 700 कमरें, और कई खेल सुविधाएं भी है।

मंगल, 22 फ़रवरी 2022 - 03:55 PM / by रितिका

Tags: IIT Madras, IIT, hostel

Courtesy: AajTak