hpi visa

फोटो: NewsBytes

ब्रिटेन सरकार भारतीय छात्रों को देगी HPI वीजा

ब्रिटेन सरकार ने मई 30 को हाई पोटेंशियल इंडीविजुअल (HPI) वीजा की शुरुआत की है। ये भारतीय छात्रों के अलावा विदेशी छात्रों को दिया जाएगा, ताकि मेधावी छात्रों को आकर्षित किया जा सके। HPI वीजा धारकों के पास नौकरी का ऑफर नहीं होने पर भी उन्हें ब्रिटेन में रहने की अनुमति होगी। सफल आवेदकों को दो साल के कार्य वीजा और पीएचडी धारकों को तीन साल के लिए रहने की अनुमति दी जाएगी। 

मंगल, 31 मई 2022 - 01:01 PM / by रितिका

Tags: Visa, HPI Visa, Britain, United Kingdom

Courtesy: Zee News