Huawei technologies

फ़ोटो: Notebook check

कनाडा ने Huawei टेक्नोलॉजीज को 5जी नेटवर्क से किया बैन, चीन के खिलाफ कार्यवाही

कनाडा सरकार ने चीन के खिलाफ तकनीकी क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए चीनी कम्पनी Huawei टेक्नोलॉजीज को 5जी नेटवर्क से बैन कर दिया है। अमेरिका इस फैसले के लिए कनाडा पर दबाव बना रहा था। कनाडा का भी मानना था कि कंपनी को 5जी की इजाजत देने से बीजिंग के लिए कनाडाई लोगों की जासूसी करना आसान हो जाएगा। बता दें कि कनाडा से पहले अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया,ब्रिटेन और न्यूजीलैंड भी चीनी कम्पनी को 5जी नेटवर्क से बैन कर चुके है।

शुक्र, 20 मई 2022 - 04:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Huawei, Canada, Chinese

Courtesy: Zeenews

Huawei Nova 9

फोटो: Gizmochina

100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ सितंबर 23 को लॉन्च होगी Huawei Nova 9 सीरीज

Huawei की स्मार्टफोन सीरीज Nova 9 सितंबर 23 को लॉन्च हो जा रहा है। इस सीरीज में Nova 9 और Nova 9 Pro दो मॉडल देखने को मिलेंगे। इस सीरीज की मेन हाईलाइट इसकी 100W की फ़ास्ट चार्जिंग है। Nova 9 में 6.57-इंच 120Hz वही Nova 9 Pro में 6.72-इंच का डिस्प्ले दिया है। इनमें  50MP का क्वाड कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया है। दोनो ही स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है।

सोम, 20 सितंबर 2021 - 11:25 AM / by अजहर फारूक

Tags: Huawei, nova 9, Smartphones, Technology

Courtesy: Zee News Hindi