Nasa Telescope

फोटो: Space.com

नासा ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप

नासा ने दिसंबर 25 को 10 अरब डॉलर की लागत से बने टेलेस्कोप को लॉन्च किया है। ये टेलीस्कोप आने वाले दस वर्षों में हबल टेलीस्कोप की जगह लेने वाला है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया का सबसे बड़ा और पॉवरफुल इन्फ्रारेड टेलीस्कोप है। इस टेलीस्कोप पर मिरर और सनशील्ड को रॉकेट लगाया गया है। गोल्ड प्लेटेड मिरर 6.5 मीटर से अधिक लंबा है। ये प्रक्षेपण यूरोपियन स्पेस एजेंसी से लॉन्च किया गया है।

रवि, 26 दिसम्बर 2021 - 04:15 PM / by रितिका

Tags: telescope, Hubble Telescope, NASA

Courtesy: Zee News