फोटो: Aajtak
मरने से पहले खुदवाई कब्र, फिर किया मौत का इंतजार: उत्तर प्रदेश
एक बुजुर्ग ने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बताया कि उनकी मौत अक्टूबर 22 की दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर होगी। इसके बाद उनकी रुह को निकलता हुए देखने के लिए रिश्तेदारों और पड़ोसियों का हुजूम टूट पड़ा। मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है, जहां मोहम्मद शफ़ी अपनी मौत का इंतजार करते हुए कब्र खुदवाकर बैठे। हालांकि समय बीतने के बाद भी बुजुर्ग की मौत नहीं हुई तब पुलिस व प्रशासन ने उन्हें समझा बुझा कर घर भेजा।
Tags: Human Interest, Human Interest News, Death prediction, Deaths
Courtesy: Hindustan
फोटो: Aaj Tak
उड़ने वाली बाइक का पहला टेस्ट रहा सफल, अल्ट्रालाइट वर्जन पर चल रहा कार्य
जेटपैक एविएशन नाम की विदेशी कंपनी ने उड़ने वाली बाइक की कल्पना को सच करते हुए मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप की सफल टेस्ट फ्लाइट की जानकारी दी है। कंपनी द्वारा बाइक को "स्पीडर" नाम दिया गया है। उड़ने वाली बाइक के लिए कंपनी ने एक खास फ्लाइट कंट्रोल सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को तैयार किया है, जो थ्रस्ट को नियंत्रित करता है। कंपनी के सीईओ डेविड मेमन ने बाइक के अल्ट्रालाइट वर्जन को अगले दो वर्षों में तैयार किए जाने की बात कही है।
Tags: Automobile, Technology, Flying Bike, Human Interest
Courtesy: Navbharat Times