फोटो: Time Magazine
जानें बर्फ से धुंआ निकलने का वैज्ञानिक कारण
हम सब अक्सर बर्फ से धुंआ निकलता देखते हैं, ऐसे में मन में यह प्रश्न उठना लाजिमी है कि आखिर बर्फ से धुंआ निकलता कैसे है। दरअसल बर्फ के आसपास जमी वाष्प ही धुंए के रूप में परिवर्तित होती है। बर्फ के आसपास जमी वाष्प के ज्यादा ठंडा होने पर वाष्प ऊपर की ओर उठता है, और हवा में यह वाष्प धुंए के रूप में नजर आती है।
Tags: Science, Human Interest News, Knowledge
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: Aajtak
मरने से पहले खुदवाई कब्र, फिर किया मौत का इंतजार: उत्तर प्रदेश
एक बुजुर्ग ने अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बताया कि उनकी मौत अक्टूबर 22 की दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर होगी। इसके बाद उनकी रुह को निकलता हुए देखने के लिए रिश्तेदारों और पड़ोसियों का हुजूम टूट पड़ा। मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है, जहां मोहम्मद शफ़ी अपनी मौत का इंतजार करते हुए कब्र खुदवाकर बैठे। हालांकि समय बीतने के बाद भी बुजुर्ग की मौत नहीं हुई तब पुलिस व प्रशासन ने उन्हें समझा बुझा कर घर भेजा।
Tags: Human Interest, Human Interest News, Death prediction, Deaths
Courtesy: Hindustan
फोटो: Crushpixel
नशे में लगाई शर्त पूरी करने के लिए 400 किलोमीटर दौड़े तीन दोस्त
नशे में लगाई एक शर्त को पूरा करने के लिए जॉडी ब्रैगर, गॉल्ड और गेबे नामक तीन दोस्तों ने दौड़कर 400 किलोमीटर का सफर तय किया। उनकी शर्त भी बड़ी अनोखी थी। उन्होंने शर्त लगाई थी कि दौड़ते हुए ग्लोब पर जहां भी उंगली रख देंगे, वहाँ तक दौड़ कर जाएंगे। अपनी इसी शर्त को पूरा करने के लिए ताजिकिस्तान जाना पड़ा। अपनी सात दिनों की इस यात्रा में उन्होंने ताजिकिस्तान के बारटांग तक का सफर तय किया।
Tags: weird news, Human Interest News, Travel, World
Courtesy: Aaj Tak News
फोटो: India Today
डेढ़ लाख रुपये में बिक रहा सब्जी का थैला
बाजार में आमतौर पर कम कीमतों में बिकने वाले थैले को एक ब्रांड द्वारा डेढ़ लाख रुपये में बेंचा जा रहा है। मशहूर फैशन ब्रांड कंपनी Balenciaga ऐसे ही एक आम थैले को डेढ़ लाख रुपये की कीमत पर बेच रही है। इसकी कीमत सुनकर लोग काफी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोग काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि लाखों की कीमत वाला यह थैला बिल्कुल आम थैले जैसा ही है।
Tags: Balenciaga, weird news, Human Interest News
Courtesy: NDTV News