फोटो: News 18 Hindi
गोल्ड जीतकर लौटी बेटी का भव्य स्वागत देख भावुक हुए पिता
मेरठ के एक छोटे से गांव की सृष्टि चौधरी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर जब वापस अपने गांव लौटीं तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। बेटी के इस सत्कार को देख उनके पिता भावुक होकर रो पड़े। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिना समाज की आलोचना से डरे बेटी को हमेशा ही प्रोत्साहित किया और उनकी बेटी एक दिन ओलंपिक में भी देश को गोल्ड मेडल दिलाएगी।
Tags: All India University Tournament, Srishti Choudhary, sports, Human Interest stories
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Statesman
पौंग झील में जुटे कई देशों के पक्षी, सुरक्षा के लिए 15 टीमें तैनात
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित पौंग झील में इन दिनों कई देशों के पक्षी अपना डेरा डाले हुए हैं। इन पक्षियों की मौजूदगी में झील की खूबसूरती और बढ़ जाती है। वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक पौंग झील में रूस, साइबेरिया, मंगोलिया समेत कई देशों के पक्षियों की 88 प्रजातियों के करीब 68188 पक्षी मौजूद हैं। इस मनोरम दृश्य को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। पक्षियों की सुरक्षा के लिए अभ्यारणय विभाग ने 15 टीमें तैनात की हैं।
Tags: dharmshala, pong lake, environment, Human Interest stories
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: India Times
2021 के मुकाबले खराब साबित होगा 2022, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से डरे लोग
दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी ने एक बार फिर सभी को चिंता में डाल दिया है। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2022 पिछले साल की तुलना में ज्यादा खराब साबित होगा। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल अमेरिकी डॉलर में बड़ी गिरावट देखि जाएगी जिससे महंगाई बढ़ेगी। उनकी भविष्यवाणी में प्राकृतिक घटनाओं के कारण दुनिया के कई देशों के युद्ध होने का भी जिक्र है।
Tags: Nostradamus, 2022, New Year, Human Interest stories
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: New York Post
पत्नी ने पति को मजबूरी में कराया स्तनपान, साझा किया अनुभव
अमेरिका में अलास्का की रहने वाली जेनिफर मां बनने के बाद बच्ची को स्तनपान नहीं करा पा रही थीं। जेनिफर के मुताबिक उनकी ब्रेस्ट में मिल्क डक्ट ब्लॉक होने के कारण दूध नहीं आ रहा था। इससे उसे काफी दर्द भी हो रहा था। इसके इलाज के लिए जेनिफर को मजबूरी में अपने पति को स्तनपान कराना पड़ा। उसके पति द्वारा स्तनपान करने के बाद मिल्क डक्ट का ब्लॉकेज खत्म हुआ, जेनिफर ने टिकटॉक पर अपना अनुभव भी साझा किया।
Tags: Breastfeed, Breast Milk Duct, weird news, Human Interest stories
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: News18 हिंदी
शख्स को 5 साल नौकरी में बिना कुछ किए मिलती रही सैलरी और प्रमोशन
एक शख्स ने सोशल साइट Reddit पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि 5 साल तक नौकरी के दौरान कुछ भी काम नहीं किया, फिर भी सैलरी हाइक और प्रमोशन मिलता रहा। कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को कोड जनरेट करना नहीं आता था, इसलिए उसने फ्रीलांसर को हेयर किया था और वही कोड जनरेट करता था, जिससे उसका काम आसानी से हो जाता था। उसने साल 2015 में डाटा एंट्री की जॉब पर कंपनी ज्वाइन की थी।
Tags: weird news, Human Interest stories, promotion
Courtesy: abp News
शख्स ने प्रेशर कुकर से बनाई कॉफी मशीन, वायरल हुआ वीडियो
ग्वालियर के एक शख्स ने प्रेशर कुकर के इस्तेमाल से कॉफी मशीन बनाई है। इस शख्स के जुगाड़ को देख हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को फूड ब्लॉगर विशाल द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक 83 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
Tags: weird news, Human Interest stories, Coffee, Pressure Cooker
Courtesy: NDTV News
फोटो: Hindustan News Hub
सात करोड़ साल पुराने अंडे में मिला डायनासोर का बच्चा
चीन के जियांगशी प्रांत में वैज्ञानिकों को करीब सात करोड़ साल पुराना डायनासोर का एक दुर्लभ अंडा मिला है, इस अंडे में से वैज्ञानिकों को डायनासोर का भ्रूण भी मिला है। जानकारी के मुताबिक डायनासोर का यह भ्रूण ओविराप्टोरोसॉर प्रजाति का है। ओविराप्टोरोसॉर पंखों वाले विशेष प्रजाति के डायनासोर हुआ करते थे। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भ्रूण कुछ ही दिनों में अंडे से बाहर आने वाला था।
Tags: Dinosaur, Human Interest stories, weird news
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Business Standard
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को मिला 1306 पैरों वाला मिलिपीड
आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला ऐसा मिलिपीड्स खोजा है जो बेहद दुर्लभ है। 1306 पैर वाले इस अनोखे जीव को देखकर सब हैरान हैं। फीमेल मिलीपीड्स के पैरों की संख्या 1306 और 998 थी, जबकि मेल मिलीपीड्स 818 और 778 पैर वाले थे। ये अनोखा जीव जमीन से 200 फीट नीचे मिला है। इस जीव को माइक्रोस्कोप से भी देखा गया है। इससे पहले अमेरिका के कैलीफोर्निया में 750 पैरों वाला मिलीपेड मिला था।
Tags: milipede, Australia, Human Interest stories
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Prag News
बदला लेने के लिए बंदरों ने किया 250 कुत्तों का शिकार: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के बीड़ जिले में बंदरों के आतंक से पूरा इलाका परेशान है। दरअसल कुछ समय पहले कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को मार डाला था। इससे गुस्साए बंदरों ने बदला लेने के लिए इलाके के सभी कुत्तों को मारना शुरू कर दिया। इन बंदरों ने अब तक 250 कुत्तों को मार दिया है जबकि अब इन बंदरों की नजरें बच्चों पर हैं। फिलहाल वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को पकड़ लिया है।
Tags: Maharashtra, Monkeys, Revenge, Human Interest stories
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: The New York Times
मेटावर्स के जरिए इस कपल ने रचाई भव्य शादी
आज के समय में कई काम ऑनलाइन किए जा सकते हैं लेकिन अमेरिका के एक कपल ने मेटावर्स के जरिए ऑनलाइन शादी भी की है। अमेरिका में 60 वर्षीय ट्रेसी और 52 वर्षीय दवे गैगनॉन ने हाल ही में मेटावर्स शादी का आयोजन किया। इस शादी को लोग ऑनलाइन ही शामिल हुए और गिफ्ट्स भी दिए। इस कपल के मुताबिक मेटावर्स शादी में भी उन्हें रियल शादी का अनुभव हुआ और इससे इसने उन्होंने काफी पैसे भी बचाए।
Tags: Metaverse, Online Wedding, Human Interest stories, weird news
Courtesy: News 18 Hindi